पलामू: कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के बीच ग्रामीण इलाके में हिंसक घटनाओं की खबर सामने आने लगी है. कोरोना वायरस को लेकर हुए विवाद में ग्रामीणों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस क्रम में एक ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि 13 जख्मी हुए हैं. मृतक ग्रामीण काशी साव का इतना कसूर था कि उसने कोरोनटाइन में रह रहे मजदूरों को घूमने से मना किया और दूकान का सामान देने से इंकार किया था.
घटना पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के चक उदयपुर गांव की है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. घटना में शामिल मजदूरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जख्मी मजदूरों को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती किया गया है. चक उदयपुर गांव में राजन साव, आशीष साव, छोटू साव और विक्की साव हैदराबाद से मजदूरी कर के लौटे थे. चारों कोरोनटाइन में थे.
ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्टः स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स में अधिकारियों की ली बैठक
मंगलवार को छोटू साव गांव में घूमने निकला. इसी क्रम में काशी साव ने छोटू को घूमने से मना करने के बाद अपने दुकान से भी सामान देने से इंकार कर दिया. बाद में दोनों के बीच जम कर बहस हुई. मामले में काशी साव के बेटे ने पड़वा थाना में शिकायत किया. उसके बाद छोटू साव और उसके परिवार के लोगों ने काशी साव के घर पर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों पक्ष से जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में काशी साव जख्मी हो गया. उन्हें इलाज के लिए पाटन स्वाथ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बुधवार की शाम जख्मी काशी साव की मौत हो गई.