ETV Bharat / state

अफेयर के शक में पत्नी को उतारा मौत के घाट, बोरे में बांध कुएं में फेंका

पलामू में पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को आरोपी ने बताया कि पत्नी हमेशा फोन पर कहीं और बात करते रहती थी. कई बार समझाने पर भी नहीं मानी तो. नाश्ते में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया और बोरे में भर कर कुएं में फेंक दिया.

author img

By

Published : May 2, 2019, 6:01 PM IST

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

पलामू: हुसैनाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पत्नी की हत्या मामले के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि हुसैनाबाद पुलिस ने 24 फरवरी को कचरा मोड़ के पास एक कुएं से अज्ञात महिला का शव बरामद किया था. 40 दिनों के बाद उसकी पहचान मोहल्ला सुभाष नगर डेहरी ऑन सोन, रोहतास निवासी के रुप में की गई थी.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

तुरंत कार्रवाई
इस मामले में महिला के पति समेत सात लोगों पर दहेज हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नामजद तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस संबंध में थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार को सूचना मिली की काजल देवी का पति भरत कुमार छत्तरपुर में देखा गया है. डीएसपी ने इसकी सूचना तत्काल हुसैनाबाद थाना को दी.

'फोन में कहीं और बात करती थी'
पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई उपेंद्र पासवान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर छत्तरपुर भेजा और उसे छत्तरपुर बस स्टेंड से गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पुलिस के समक्ष मृतका के पति ने बताया कि हम दोनों वर्ष 2018 में प्रेम विवाह किए थे. शादी के बाद वह अक्सर डेहरी जाने की जिद करती थी. इसी क्रम में काम नहीं मिलने के कारण जपला शहर में एक ठेला पर चाउमीन की दुकान चलाते थे. लेकिन मेरी पत्नी अक्सर मोबाइल पर किसी से बात करती थी. जो मुझे अच्छा नहीं लगता था.

दम घुटने से मौत
आरोपी ने कहा कि उसने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. मैंने अंतिम में हत्या की योजना बनाई और 8 फरवरी 2019 को एक प्लास्टिक का बोरा और सुई कचरा मोड़ के पास छिपा कर रख दिया और दूसरे दिन 9 फरवरी को छत्तरपुर घुमाने के बहाने उसे ले गया. वहां नास्ता खाने के क्रम में बेहोशी दवा मिला दिया और वहां से देर शाम एक ऑटो रिजर्व कर उसे वापस लेकर आने लगा. लेकिन दवा के कारण वह बेहोश हो गई थी. मैंने ऑटो को कचरा यात्री सेड के पास रूकवा दिया. उसे बोरा में डालकर पास के कुएं में फेंक दिया.

ये भी पढ़ें- सिंहभूम लोकसभा सीट पर रोचक है मुकाबला, लक्ष्मण गिलुवा के रोड शो को गीता कोड़ा ने दिया टक्कर

न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पुलिस ने बताया कि दम घुटने से उसकी मौत हो गई. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी पति को न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया है.

पलामू: हुसैनाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पत्नी की हत्या मामले के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि हुसैनाबाद पुलिस ने 24 फरवरी को कचरा मोड़ के पास एक कुएं से अज्ञात महिला का शव बरामद किया था. 40 दिनों के बाद उसकी पहचान मोहल्ला सुभाष नगर डेहरी ऑन सोन, रोहतास निवासी के रुप में की गई थी.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

तुरंत कार्रवाई
इस मामले में महिला के पति समेत सात लोगों पर दहेज हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नामजद तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस संबंध में थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार को सूचना मिली की काजल देवी का पति भरत कुमार छत्तरपुर में देखा गया है. डीएसपी ने इसकी सूचना तत्काल हुसैनाबाद थाना को दी.

'फोन में कहीं और बात करती थी'
पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई उपेंद्र पासवान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर छत्तरपुर भेजा और उसे छत्तरपुर बस स्टेंड से गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पुलिस के समक्ष मृतका के पति ने बताया कि हम दोनों वर्ष 2018 में प्रेम विवाह किए थे. शादी के बाद वह अक्सर डेहरी जाने की जिद करती थी. इसी क्रम में काम नहीं मिलने के कारण जपला शहर में एक ठेला पर चाउमीन की दुकान चलाते थे. लेकिन मेरी पत्नी अक्सर मोबाइल पर किसी से बात करती थी. जो मुझे अच्छा नहीं लगता था.

दम घुटने से मौत
आरोपी ने कहा कि उसने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. मैंने अंतिम में हत्या की योजना बनाई और 8 फरवरी 2019 को एक प्लास्टिक का बोरा और सुई कचरा मोड़ के पास छिपा कर रख दिया और दूसरे दिन 9 फरवरी को छत्तरपुर घुमाने के बहाने उसे ले गया. वहां नास्ता खाने के क्रम में बेहोशी दवा मिला दिया और वहां से देर शाम एक ऑटो रिजर्व कर उसे वापस लेकर आने लगा. लेकिन दवा के कारण वह बेहोश हो गई थी. मैंने ऑटो को कचरा यात्री सेड के पास रूकवा दिया. उसे बोरा में डालकर पास के कुएं में फेंक दिया.

ये भी पढ़ें- सिंहभूम लोकसभा सीट पर रोचक है मुकाबला, लक्ष्मण गिलुवा के रोड शो को गीता कोड़ा ने दिया टक्कर

न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पुलिस ने बताया कि दम घुटने से उसकी मौत हो गई. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी पति को न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया है.

Intro:NBody:अफेयर के शक में की हत्या, गिरफ्तार

24 फरवरी को पुलिस ने काजल के शव को किया था बरामद

पलामू -हुसैनाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पत्नी की हत्या मामले का आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मालूम हो की हुसैनाबाद पुलिस ने 24 फरवरी को कचरा मोड के समीप एक कुऐ से अज्ञात महिला का शव बरामद किया था.40 दिनों के बाद उसकी पहचान मुहल्ला सुभाष नगर डेहरी ऑन सोन ,रोहतास निवासी मृतका की मॉं रेखा देवी ने अपनी पुत्री काजल देवी की पहचान हुसैनाबाद पुलिस के समक्ष की थी. इस मामले में रेखा देवी ने अपने दमाद गांव देवरी ,थाना डुमरिया ,जिला गया समेत सात लोगों पर दहेज हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुये नामजद तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.इस संबंध में थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने बताया की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार को सूचना मिली की काजल देवी का पति भरत कुमार छत्तरपुर में देखा गया है.डीएसपी ने इसकी सूचना तत्काल हुसैनाबाद थाना को दी.पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुये एएसआई उपेंद्र पासवान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठीत कर छत्तरपुर भेजा गया.और उसे छत्तरपुर बस स्टेंड से बुधवार की रात गिरफ्तार कर थाना लाया गया.पुलिस के समक्ष मृतका के पति ने बताया की हम दोनों वर्ष 2018 में प्रेम विवाह किये थे. शादी के बाद वह अक्सर डेहरी जाने की जिद करती थी. इसी क्रम में काम नही मिलने के कारण जपला शहर में एक ठेला पर चाउमीन की दुकान चलाते थे. लेकिन मेरी पत्नी अक्सर मोबाईल पर पराये मर्द से बात करती थी.जो मुझे अच्छा नही लगता था. मैने कई बार उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नही मानी.मैंने इसकी हत्या की योजना बनायी.8 फरवरी 2019 को एक प्लास्टिक का बोरा व सुई कचरा मोड के समीप छूपा कर रख दिया और दूसरे दिन 9 फरवरी को छत्तरपुर घुमाने के बहाने उसे ले गया.वहां नास्ता खाने के क्रम में उसे बेहोशी दवा मिला दी.और वहां से देर शाम एक टेंपू रिजर्व कर उसे वापस लेकर आने लगे. लेकिन दवा के कारण वह बेहोश हो गयी थी.मैंने उक्त टेंपू को कचरा यात्री सेड के पास रूकवा दिया.और उसे बोरा में डालकर पास के कुंआ में फेक दिया.पुलिस ने बताया की दम घुटने से उसकी मौत हो गयी.पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गुरूवार को न्यायीक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया है.Conclusion:N
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.