ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैयार की जा रही थी अफीम की फसल, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई - OPIUM CULTIVATION IN RANCHI

रांची पुलिस द्वारा तमाड़ और दशम फॉल इलाके में लगाए गए अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया है.

opium-crop-destroyed-in-ranchi
अफीम की फसल नष्ट करते पुलिसकर्मी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 16, 2024, 11:58 AM IST

रांची: राज्य के अलग-अलग जिलों में अफीम की अवैध खेती की जाती है. जिसपर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जा रही है. इसी कड़ी में रांची पुलिस ने अफीम तस्करों की साजिश को असफल कर दिया. रांची के नक्सल प्रभावित तमाड़ और दशम फॉल इलाके में अफीम तस्करों के द्वारा बड़े पैमाने पर अफीम की फसल तैयार किया जा रहा था. सूचना मिलने पर रविवार को एसएसबी और सैप टू के जवानों ने मौके पर पहुंचकर अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. यह पहली बार हुआ है जब अफीम के पौधे जैसे ही जमीन से बाहर निकले, उसे नष्ट कर दिया गया.

दशम और तमाड़ में लगाई गई थी अफीम की फसल

रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि अफीम तस्करों के द्वारा बड़े पैमाने पर अफीम की फसल लगाए जाने की सूचना मिली थी. सत्यापन के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच फसलों को नष्ट किया गया है. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि तमाड़ एवं दशम फॉल थाना क्षेत्र में SSB और SAP-2 कंपनी सशस्त्र बल ने हुसीरहातु के जंगलों में करीब 1 एकड़ 70 डिसमील में लगे अवैध पोस्ता (अफीम) के फसल को नष्ट किया गया. इस संबंध में थाना दैनिक प्रविष्टि में अंकित किया गया है. वहीं, तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुरुडीह के जंगल में लगे लगभग 2 एकड़ अफीम की फसल को विनष्ट किया गया है.

लगातार रखी जा रही है नजर

गौरतलब है कि सैटेलाइट इमेज के जरिए अफीम की खेती का पता लगाया जा रहा है. जैसे ही अफीम की खेती से जुड़ा इमेज प्राप्त हो रहा है, उसे तुरंत नष्ट भी किया जा रहा है. पहले अफीम की फसल तैयार होने के बाद उसे नष्ट किया जाता था, लेकिन कई बार तस्कर के द्वारा उसमें से अफीम निकाल लिए जाते थे, लेकिन इस बार जैसे ही जमीन से पौधे निकल रहे हैं उन्हें तुरंत नष्ट कर दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: डीआईजी का सख्त निर्देश, कहा- जिस इलाके में अफीम की खेती होगी, वहां के थानेदार पर होगी कार्रवाई

ये भी पढ़ें: बाइक से हो रही थी डोडा की ढुलाई, ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने एक को दबोचा

रांची: राज्य के अलग-अलग जिलों में अफीम की अवैध खेती की जाती है. जिसपर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जा रही है. इसी कड़ी में रांची पुलिस ने अफीम तस्करों की साजिश को असफल कर दिया. रांची के नक्सल प्रभावित तमाड़ और दशम फॉल इलाके में अफीम तस्करों के द्वारा बड़े पैमाने पर अफीम की फसल तैयार किया जा रहा था. सूचना मिलने पर रविवार को एसएसबी और सैप टू के जवानों ने मौके पर पहुंचकर अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. यह पहली बार हुआ है जब अफीम के पौधे जैसे ही जमीन से बाहर निकले, उसे नष्ट कर दिया गया.

दशम और तमाड़ में लगाई गई थी अफीम की फसल

रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि अफीम तस्करों के द्वारा बड़े पैमाने पर अफीम की फसल लगाए जाने की सूचना मिली थी. सत्यापन के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच फसलों को नष्ट किया गया है. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि तमाड़ एवं दशम फॉल थाना क्षेत्र में SSB और SAP-2 कंपनी सशस्त्र बल ने हुसीरहातु के जंगलों में करीब 1 एकड़ 70 डिसमील में लगे अवैध पोस्ता (अफीम) के फसल को नष्ट किया गया. इस संबंध में थाना दैनिक प्रविष्टि में अंकित किया गया है. वहीं, तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुरुडीह के जंगल में लगे लगभग 2 एकड़ अफीम की फसल को विनष्ट किया गया है.

लगातार रखी जा रही है नजर

गौरतलब है कि सैटेलाइट इमेज के जरिए अफीम की खेती का पता लगाया जा रहा है. जैसे ही अफीम की खेती से जुड़ा इमेज प्राप्त हो रहा है, उसे तुरंत नष्ट भी किया जा रहा है. पहले अफीम की फसल तैयार होने के बाद उसे नष्ट किया जाता था, लेकिन कई बार तस्कर के द्वारा उसमें से अफीम निकाल लिए जाते थे, लेकिन इस बार जैसे ही जमीन से पौधे निकल रहे हैं उन्हें तुरंत नष्ट कर दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: डीआईजी का सख्त निर्देश, कहा- जिस इलाके में अफीम की खेती होगी, वहां के थानेदार पर होगी कार्रवाई

ये भी पढ़ें: बाइक से हो रही थी डोडा की ढुलाई, ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने एक को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.