पलामूः जिले में मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में एक शख्स एक महिला को फोन कर प्रताड़ित कर रहा था. शख्स थानेदार बन कर महिला को फोन कर रहा था. पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल एक शख्स, महिला को फोन कर हेलो मैं थानेदार बोल रहा हूं, क्या रेट है, 400 की 500. पूछ कर प्रताड़ित कर रहा था. पीड़ित महिला मेदिनीनगर टाउन थाना पंहुची और शिकायत की. कॉल करने वाले व्यक्ति ने महिला का थाना तक पीछा भी किया. मेदिनीनगर टाउन की रहने वाली एक महिला बुधवार की दोपहर बाजार में खरीदारी के लिए निकली थी. इसी दौरान उसे एक अंजान नंबर से कॉल आया.
कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को थानेदार बताते हुए अपना नाम रोहित बताया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने महिला से कहा कि उसका रेट क्या है, उसे किसी ने नंबर दिया है. महिला कॉल पर बात करते हुए थाना तरफ बढ़ रही थी. इसी क्रम में कॉल करने वाला व्यक्ति भी महिला तक पंहुचा और खुद को थाना प्रभारी बता कर फरार हो गया. महिला दौड़ कर थाना के अंदर पंहुची और पुलिस को पूरी बात की जानकारी दी. पुलिस ने महिला से कॉल करने वाले व्यक्ति का नंबर लेकर उसकी तलाश शुरू कर दी है. महिला ने मामले में टाउन थाना को एक लिखित आवेदन दिया है.