ETV Bharat / state

महिला की मौत के बाद हो रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी, तभी पुलिस आई और शव को कब्जे में ले लिया - Jharkhand news

पलामू के पाटन थाना इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई (Woman dies in suspicious condition). महिला की मौत के बाद उसके घरवार उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान महिला के मायके वाले आए और उन्होंने अंतिम संस्कार को रुकवाते हुए पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया.

Woman dies in suspicious condition
Palamu Collectorate
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 9:23 PM IST

पलामू: पाटन थाना क्षेत्र के शोले के इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई (Woman dies in suspicious condition). महिला की मौत के बाद ससुराल वाले उसका अंतिम संस्कार (मिट्टी मंजिल) कर रहे थे. इसी क्रम में पूरी जानकारी मायके वालों को मिली और वे मौके पर पहुंचे, फिर उनके हस्तक्षेप के बाद अंतिम संस्कार को रोक दिया गया. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर मेदनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके अलावा पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें: अपराधियों के निशाने पर सीएसपी, पुलिस ने थाना स्तर पर की समीक्षा

पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के शोले में शाहीन बीवी नाम की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मौत के बाद पूरी जानकारी मायके पक्ष को नहीं दिया गया था ना ही इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी. शाहीन बीवी की शादी 12 वर्ष पहले पाटन थाना क्षेत्र के शोले के रहने वाले जावेद के साथ हुआ था. जावेद और शाहीन का एक बेटा और एक बेटी है. महिला के मायके वालों को कहना है कि शादी के बाद कभी भी शाहीन दो महीने से अधिक अपने ससुराल में नहीं रही थी. शाहीन का ससुराल वालों के साथ विवाद था, इसी विवाद को लेकर करीब डेढ़ माह पहले गांव में पंचायत हुई थी. इस पंचायत में शाहीन के ससुर ने उसे ठीक से रखने का आश्वासन दिया था.

गुरुवार को शाहीन की मौत हो गई, मायके वालों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पूरे मामले में मृतक के भाई के आवेदन के आधार पर पाटन थाना में पति समेत चार ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. पाटन थाना प्रभारी का कहना है कि पूरे मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है.

पलामू: पाटन थाना क्षेत्र के शोले के इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई (Woman dies in suspicious condition). महिला की मौत के बाद ससुराल वाले उसका अंतिम संस्कार (मिट्टी मंजिल) कर रहे थे. इसी क्रम में पूरी जानकारी मायके वालों को मिली और वे मौके पर पहुंचे, फिर उनके हस्तक्षेप के बाद अंतिम संस्कार को रोक दिया गया. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर मेदनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके अलावा पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें: अपराधियों के निशाने पर सीएसपी, पुलिस ने थाना स्तर पर की समीक्षा

पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के शोले में शाहीन बीवी नाम की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मौत के बाद पूरी जानकारी मायके पक्ष को नहीं दिया गया था ना ही इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी. शाहीन बीवी की शादी 12 वर्ष पहले पाटन थाना क्षेत्र के शोले के रहने वाले जावेद के साथ हुआ था. जावेद और शाहीन का एक बेटा और एक बेटी है. महिला के मायके वालों को कहना है कि शादी के बाद कभी भी शाहीन दो महीने से अधिक अपने ससुराल में नहीं रही थी. शाहीन का ससुराल वालों के साथ विवाद था, इसी विवाद को लेकर करीब डेढ़ माह पहले गांव में पंचायत हुई थी. इस पंचायत में शाहीन के ससुर ने उसे ठीक से रखने का आश्वासन दिया था.

गुरुवार को शाहीन की मौत हो गई, मायके वालों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पूरे मामले में मृतक के भाई के आवेदन के आधार पर पाटन थाना में पति समेत चार ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. पाटन थाना प्रभारी का कहना है कि पूरे मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.