पलामू: लॉकडाउन 4.0 में शराब की दुकानें खुल गई हैं. करीब दो महीने के बाद पलामू में बुधवार को शराब की दुकाने खुली, लेकिन शराब की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ नहीं उमड़ी.
30 से भी कम पंहुचे ग्राहक
जिस तरह की तस्वीर दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में नजर आई थी वैसी तस्वीर पलामू में नजर नहीं आई. आम दौर पर जिस दुकान में 200 से 300 ग्राहक प्रतिदिन जाते थे. उन दुकानों में 30 से भी कम ग्राहक पंहुचे. ग्राहकों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं है तो वो शराब कहां से खरीदेंगे.
ये भी पढ़ें-बिहार के भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत
शराब की होती है खपत
पलामू में हर साल 80 करोड़ रुपये की शराब की खपत होती है. 2013-14 में यह आंकड़ा करीब 24 करोड़ के आस पास था, लेकिन 2020 तक यह आंकड़ा 80 करोड़ तक पंहुच गया है. पलामू में तीन दर्जन शराब की दूकानें हैं. मेदिनीनगर, हुसैनाबाद और हरिहरगंज में सबसे अधिक शराब की बिक्री होती है.