पलामू: कोरोना वायरस का असर हर क्षेत्र में दिख रहा है. कोरोना को लेकर जारी अलर्ट और गाइडलाइन का असर सेंट्रल जेल पर भी पड़ा है. पलामू सेंट्रेल जेल में कैदियों की मुलाकात बंद करवा दी गई है, कैदी और विचारधाधीन कैदी ऑनलाइन तरीके से अपने परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं, जबकि विचाराधीन कैदियों पर दर्ज मुकदमों की सुनवाई भी ऑनलाइन होगी. किसी भी कैदी या बंदी को सुनवाई के लिए कोर्ट से बाहर नहीं भेजा जाएगा. जबकि कोर्ट में आने वाले सभी नए कैदी और बंदी को पूरी तरह से सेनेटाईज कर अंदर दाखिल किया जा रहा है.
ये भी देखें- LIVE : पंजाब में कोरोना से पहली मौत, मृतकों की संख्या हुई चार, 184 पीड़ित
सेंट्रल जेल के अंदर भी बनाया गया है स्पेशल वार्ड
पलामू सेंट्रल जेल के अंदर स्पेशल वार्ड बनाया गया हैं. जेल में जाने वाले नए कैदी और बंदी को 14 दिन स्पेशल वार्ड में रख कर कोरेनटाइन किया जा रहा है. उसके बाद बाकी कैदियों के साथ रखा जा रहा है. जेल अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि जेल के सभी इलाकों को सेनेटाइज किया जा रहा है. साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना से बचने के लिए जेल प्रबंधन ने कई कदम उठाए है. पलामू सेंट्रेल जेल में 1250 कैदी बंद है. जिसमें से 60 महिला है. सेंट्रेल जेल में 371 सजायाफ्ता है, जिसमें से 19 महिला हैं.