पलामू: जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सरैईडीह गांव में 15 अगस्त की रात में एक युवक का हत्या हुई थी. युवक की मौत के बाद दूसरे दिन दोपहर 3 बजे तक भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. जिसके कारण मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सरईडीह पिकेट के बाहर टायर जलाकर जोरदार प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-हरियाणा : निजी क्षेत्र में हरियाणवी को 75% आरक्षण, कैबिनेट ने दी मंजूरी
सड़क जाम कर किया हंगामा
आक्रोशित लोगों ने सोमवार को मामले में कार्रवाई और मुआवजे और गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर डटे रहे. इधर छत्तरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह ने आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस छान बीन कर रही है. अश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटा दिया है.