ETV Bharat / state

तेंदुए के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी, इलाज के लिए रिम्स रेफर

पलामू में एक व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला किया है. इस हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए MMCH ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया है.

Villager seriously injured in leopard attack
concept image
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 10:37 AM IST

Updated : Jan 15, 2023, 11:27 AM IST

पलामू: सतबरवा थाना क्षेत्र के पोलपोल के डुबलगंज में तेंदुए के हमले में एक ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना रविवार की सुबह की है. तेंदुए के हमले से गंभीर रूप से घायल परमेश्वर सिंह को इलाज के लिए MMCH में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. कहा जा रहा है कि परमेश्वर सिंह घर जा रहे थे, इसी क्रम में तेंदुआ ने उनपर हमला किया है.

ये भी पढ़ें: सूकर का लालच देकर तेंदुआ को ट्रैप करने की कोशिश, हैदराबाद के नवाब सफत अली खान और वन विभाग ने बनाई रणनीति

गढ़वा लातेहार के बाद अब पलामू में भी तेंदुआ द्वारा हमले की खबर सामने आई है. पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के डुबलगंज में तेंदुए के हमले में परमेश्वर सिंह नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. परमेश्वर सिंह के सिर और पैर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. उसे इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया है. डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए परमेश्वर सिंह को रिम्स रेफर कर दिया है. वन विभाग द्वारा इलाज के लिए परमेश्वर सिंह के परिजनों को 25 हजार रुपये नगद दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार परमेश्वर सिंह मजदूरी का काम करते हैं. शनिवार को आप मेदिनीनगर से मजदूरी कर घर वापस लौट रहे थे, रात होने के बाद सतबरवा के घोराही स्थित अपनी बेटी के घर पर रुक गए थे.


रविवार को सुबह परमेश्वर अपनी साइकिल से घर जा रहे थे इसी बीच जंगल में कथित तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गए और बचते हुए वहां से घर भागे. घर पहुंचने के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए उन्हें MMCH में भर्ती करवाया गया. पलामू डीएफओ ने बताया कि मौके पर वन विभाग की टीम को रवाना कर दिया गया है, इस हमले में तेंदुआ या अन्य जंगली जीव है इसकी छानबीन की जा रही. घटनास्थल से विभाग की टीम सैंपल एवं पग मार्ग इकट्ठा करेगी. पलामू प्रमंडल के विभिन्न इलाकों में पिछले एक महीने से तेंदुआ और जंगली जानवरों का आतंक जारी है.


इस दौरान तेंदुआ और जंगली जीव ने एक दर्जन से अधिक लोगों को अपना निशाना बनाते हुए जख्मी किया है, जबकि चार बच्चों समेत पांच लोगों की जान भी गई है. गढ़वा के इलाके में तेंदुआ बच्चों को निशाना बना रहा है. तेंदुए को पकड़ने के लिए हैदराबाद के मशहूर वन्यजीव नवाब सफत अली खान पिछले एक पखवाड़े से कैंप कर रहे हैं. गढ़वा में वन विभाग नर तेंदुआ को मारने की भी अनुमति मांगी है.

पलामू: सतबरवा थाना क्षेत्र के पोलपोल के डुबलगंज में तेंदुए के हमले में एक ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना रविवार की सुबह की है. तेंदुए के हमले से गंभीर रूप से घायल परमेश्वर सिंह को इलाज के लिए MMCH में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. कहा जा रहा है कि परमेश्वर सिंह घर जा रहे थे, इसी क्रम में तेंदुआ ने उनपर हमला किया है.

ये भी पढ़ें: सूकर का लालच देकर तेंदुआ को ट्रैप करने की कोशिश, हैदराबाद के नवाब सफत अली खान और वन विभाग ने बनाई रणनीति

गढ़वा लातेहार के बाद अब पलामू में भी तेंदुआ द्वारा हमले की खबर सामने आई है. पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के डुबलगंज में तेंदुए के हमले में परमेश्वर सिंह नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. परमेश्वर सिंह के सिर और पैर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. उसे इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया है. डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए परमेश्वर सिंह को रिम्स रेफर कर दिया है. वन विभाग द्वारा इलाज के लिए परमेश्वर सिंह के परिजनों को 25 हजार रुपये नगद दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार परमेश्वर सिंह मजदूरी का काम करते हैं. शनिवार को आप मेदिनीनगर से मजदूरी कर घर वापस लौट रहे थे, रात होने के बाद सतबरवा के घोराही स्थित अपनी बेटी के घर पर रुक गए थे.


रविवार को सुबह परमेश्वर अपनी साइकिल से घर जा रहे थे इसी बीच जंगल में कथित तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गए और बचते हुए वहां से घर भागे. घर पहुंचने के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए उन्हें MMCH में भर्ती करवाया गया. पलामू डीएफओ ने बताया कि मौके पर वन विभाग की टीम को रवाना कर दिया गया है, इस हमले में तेंदुआ या अन्य जंगली जीव है इसकी छानबीन की जा रही. घटनास्थल से विभाग की टीम सैंपल एवं पग मार्ग इकट्ठा करेगी. पलामू प्रमंडल के विभिन्न इलाकों में पिछले एक महीने से तेंदुआ और जंगली जानवरों का आतंक जारी है.


इस दौरान तेंदुआ और जंगली जीव ने एक दर्जन से अधिक लोगों को अपना निशाना बनाते हुए जख्मी किया है, जबकि चार बच्चों समेत पांच लोगों की जान भी गई है. गढ़वा के इलाके में तेंदुआ बच्चों को निशाना बना रहा है. तेंदुए को पकड़ने के लिए हैदराबाद के मशहूर वन्यजीव नवाब सफत अली खान पिछले एक पखवाड़े से कैंप कर रहे हैं. गढ़वा में वन विभाग नर तेंदुआ को मारने की भी अनुमति मांगी है.

Last Updated : Jan 15, 2023, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.