ETV Bharat / state

PTR में बाघिन की मौत मामले की विधानसभा समिति ने की जांच, सरयू राय ने सदन में उठाया था मामला - Betla National Park

पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve) के बेतला नेशनल पार्क (Betla National Park) इलाके में बाघिन की मौत (Death of Tigress) हो गई थी. विधायक सरयू राय ने विधानसभा में इस मामले की जांच की मांग की थी. मंगलवार को विधानसभा की समिति ने जिला प्रशासन और पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. समिति ने पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से बाघिन की मौत मामले की रिपोर्ट मांगी.

ETV Bharat
बाघिन की मौत मामले की जांच
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 10:05 PM IST

पलामू: टाइगर रिजर्व (PTR) के बेतला नेशनल पार्क (Betla National Park) के इलाके में फरवरी 2020 में बाघिन की मौत (Death of Tigress) हो गई थी. इस मामले की जांच के लिए मंगलवार को विधानसभा के प्रश्न और ध्यानाकर्षण समिति पलामू पहुंची. समिति ने पलामू जिला प्रशासन और पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve) के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसी दौरान समिति ने पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से बाघिन की मौत मामले की रिपोर्ट मांगी. समिति में घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, समरी लाल, विधायक राजेश कच्छप, दशरथ गागराई शामिल थे. बैठक में पलामू के छतरपुर विधायक पुष्पा देवी भी मौजूद थीं.

इसे भी पढे़ं: पलामू में बाघिन की मौत मामलाः ट्रैकरों ने रात भर की थी शव की निगरानी



विधायक सरयू राय ने उठाया था मामला

विधायक सरयू राय ने विधानसभा में पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में बाघिन की मौत का मामला उठाया था. सरयू राय ने विधानसभा में मामले में स्वतंत्र जांच की मांग की थी. वहीं इस मामले में प्रश्न और ध्यानाकर्षण समिति ने रिपोर्ट मांगी थी. समिति के अध्यक्ष घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने ईटीवी भारत को बताया कि मामले में पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से जानकारी ली गई है. उन्होंने बताया कि पीटीआर के अधिकारियों ने समिति को बताया है कि बाघिन की मौत स्वाभाविक हुई है, बाघिन की उम्र 14 से 15 होती है, लेकिन बाघिन की 18 वर्ष की उम्र में मौत हुई है, पीटीआर के अधिकारियों ने मामले में समिति को पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सौंपा है. उन्होंने बताया कि मामले में विस्तृत रिपोर्ट पीटीआर के अधिकारी समिति को बुधवार को सौंपेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट



समिति ने कई बिंदुओं पर की समीक्षा

विधानसभा की समिति ने पलामू में कई बिंदुओं पर समीक्षा की. छतरपुर की इलाके में माइनिंग को लेकर भी विधानसभा की समिति ने समीक्षा की. बुधवार को समिति छतरपुर के माइनिंग वाले इलाकों का जायजा लेगी. समिति ने ईटीवी भारत को बताया कि पलामू के अधिकारियों से कई बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गई है, स्वास्थ विभाग से मानदेय पर कार्य कर रहे कर्मियों की जानकारी ली गई है, जबकि कोविड-19 से मरने वाले लोगों को मुआवजा के संबंध में भी जानकारी ली गई है.

पलामू: टाइगर रिजर्व (PTR) के बेतला नेशनल पार्क (Betla National Park) के इलाके में फरवरी 2020 में बाघिन की मौत (Death of Tigress) हो गई थी. इस मामले की जांच के लिए मंगलवार को विधानसभा के प्रश्न और ध्यानाकर्षण समिति पलामू पहुंची. समिति ने पलामू जिला प्रशासन और पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve) के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसी दौरान समिति ने पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से बाघिन की मौत मामले की रिपोर्ट मांगी. समिति में घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, समरी लाल, विधायक राजेश कच्छप, दशरथ गागराई शामिल थे. बैठक में पलामू के छतरपुर विधायक पुष्पा देवी भी मौजूद थीं.

इसे भी पढे़ं: पलामू में बाघिन की मौत मामलाः ट्रैकरों ने रात भर की थी शव की निगरानी



विधायक सरयू राय ने उठाया था मामला

विधायक सरयू राय ने विधानसभा में पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में बाघिन की मौत का मामला उठाया था. सरयू राय ने विधानसभा में मामले में स्वतंत्र जांच की मांग की थी. वहीं इस मामले में प्रश्न और ध्यानाकर्षण समिति ने रिपोर्ट मांगी थी. समिति के अध्यक्ष घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने ईटीवी भारत को बताया कि मामले में पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से जानकारी ली गई है. उन्होंने बताया कि पीटीआर के अधिकारियों ने समिति को बताया है कि बाघिन की मौत स्वाभाविक हुई है, बाघिन की उम्र 14 से 15 होती है, लेकिन बाघिन की 18 वर्ष की उम्र में मौत हुई है, पीटीआर के अधिकारियों ने मामले में समिति को पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सौंपा है. उन्होंने बताया कि मामले में विस्तृत रिपोर्ट पीटीआर के अधिकारी समिति को बुधवार को सौंपेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट



समिति ने कई बिंदुओं पर की समीक्षा

विधानसभा की समिति ने पलामू में कई बिंदुओं पर समीक्षा की. छतरपुर की इलाके में माइनिंग को लेकर भी विधानसभा की समिति ने समीक्षा की. बुधवार को समिति छतरपुर के माइनिंग वाले इलाकों का जायजा लेगी. समिति ने ईटीवी भारत को बताया कि पलामू के अधिकारियों से कई बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गई है, स्वास्थ विभाग से मानदेय पर कार्य कर रहे कर्मियों की जानकारी ली गई है, जबकि कोविड-19 से मरने वाले लोगों को मुआवजा के संबंध में भी जानकारी ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.