पलामू: एक सरकारी एएनएम ने प्रसव के लिए एक महिला को स्वास्थ्य केंद्र की जगह निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवा दिया. निजी नर्सिंग होम में प्रसव पीड़ा के बाद जो महिला की हालत खराब हुई तो उसे रेफर कर दिया गया. बड़े अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई. मौत के बाद ममता वाहन का चालक मृतक महिला और उसके परिजनों को छोड़ कर भाग गया. सरकारी एएनएम और ममता वाहन का ड्राइवर पति पत्नी है.
ये भी पढ़ें- Dhanbad News: मरीज की मौत पर निजी अस्पताल में परिजनों का हंगामा, मुआवजे पर बनी सहमति
मामला उजागर होने के बाद परिजन एवं अन्य ग्रामीणों ने सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष प्रदर्शन और नारेबाजी की. पूरा मामला पलामू के पांकी के इलाके का है. दरसअल, पलामू के पांकी के बेरु गांव के तरन्नुम बीवी को प्रसव पीड़ा के बाद पांकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों ने प्रसव में देरी की बात कर तरन्नुम बीबी को टहलने को कहा था.
टहलने के क्रम में पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक एएनएम ने तरन्नुम बीबी को बहला फुसला कर एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. निजी नर्सिंग होम में महिला की हालत बिगड़ने लगी, हालत बिगड़ने के बाद महिला को एमएमसीएच रेफर किया गया था. रेफर के कुछ देर बाद ही ममता वाहन में तरन्नुम बीवी की मौत हो गई. मौत के बाद ममता वाहन के ड्राइवर ने मृतक महिला और उनके परिजनों को एमएमसीएच में छोड़ दिया और भाग गया.
निजी नर्सिंग होम संचालक और एएनएम पर एफआईआर का आदेश: पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है साथ ही पाया गया है कि एएनएम द्वारा मरीज को निजी नर्सिंग होम में भेजे जाने की भूमिका है. मामले में पांकी के चिकित्सा पदाधिकारियों को निजी नर्सिंग होम को सील करने और सभी के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया गया है.