ETV Bharat / state

निजी नर्सिंग होम में नवजात की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज - टाउन थाना

पलामू में एक नर्सिंग होम में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बाद में समझाने के बाद वे शांत हुए, उन्होंने थाने में नर्सिंग होम के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई है.

uproar after death of newborn
uproar after death of newborn
author img

By

Published : May 25, 2023, 1:09 PM IST

पलामू: जिले के टाउन थाना इलाके में एक निजी नर्सिंग होम में जन्म के कुछ ही घंटों के बाद नवजात की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया. पुलिस और अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद हंगामा शांत हुआ. इसके बाद प्रसूता के परिजनों ने निजी नर्सिंग होम के खिलाफ पुलिस में एक आवेदन दिया है, जिसमें इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया गया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने आईपीसी की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है और मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के लोहड़ा के रहने वाले अमित कुमार ने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए मेदिनीनगर के पांकी रोड स्थित माइयां बाबू नामक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया था. बुधवार की रात अमित कुमार की पत्नी ने ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया था. नर्सिंग होम के तरफ से बताया गया कि बच्चे की तबीयत खराब है, उसे आईसीयू में रखा गया है. गुरुवार की सुबह अचानक अस्पताल के तरफ से अमित कुमार को बताया गया कि बच्चे की तबीयत अधिक खराब है अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं है. बच्चे को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाने की जरूरत है.

परिजन बच्चे को लेकर दूसरे अस्पताल में गए जहां डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि नवजात की मौत हो गई है. बाद में परिजन दोबारा माइयां बाबू अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे. टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले में आगे के अनुसंधान कर रही है. उन्होंने बताया कि निजी नर्सिंग माइयां बाबू के संचालन एवं अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं में एफआईआर किया गया है.

पलामू के विभिन्न इलाकों में पिछले छह महीने मे निजी नर्सिंग होम की लापरवाही से चार बच्चों की मौत हुई है. जिस अस्पताल में यह घटना हुई है उस पर पहले भी लापरवाही का आरोप लग चुके हैं.

पलामू: जिले के टाउन थाना इलाके में एक निजी नर्सिंग होम में जन्म के कुछ ही घंटों के बाद नवजात की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया. पुलिस और अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद हंगामा शांत हुआ. इसके बाद प्रसूता के परिजनों ने निजी नर्सिंग होम के खिलाफ पुलिस में एक आवेदन दिया है, जिसमें इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया गया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने आईपीसी की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है और मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के लोहड़ा के रहने वाले अमित कुमार ने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए मेदिनीनगर के पांकी रोड स्थित माइयां बाबू नामक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया था. बुधवार की रात अमित कुमार की पत्नी ने ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया था. नर्सिंग होम के तरफ से बताया गया कि बच्चे की तबीयत खराब है, उसे आईसीयू में रखा गया है. गुरुवार की सुबह अचानक अस्पताल के तरफ से अमित कुमार को बताया गया कि बच्चे की तबीयत अधिक खराब है अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं है. बच्चे को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाने की जरूरत है.

परिजन बच्चे को लेकर दूसरे अस्पताल में गए जहां डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि नवजात की मौत हो गई है. बाद में परिजन दोबारा माइयां बाबू अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे. टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले में आगे के अनुसंधान कर रही है. उन्होंने बताया कि निजी नर्सिंग माइयां बाबू के संचालन एवं अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं में एफआईआर किया गया है.

पलामू के विभिन्न इलाकों में पिछले छह महीने मे निजी नर्सिंग होम की लापरवाही से चार बच्चों की मौत हुई है. जिस अस्पताल में यह घटना हुई है उस पर पहले भी लापरवाही का आरोप लग चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.