पलामूः जिले के पांडु थाना क्षेत्र के करमडीह में शुक्रवार की शाम मां-बेटे का शव अंतिम संस्कार के लिए एक साथ निकला. मां-बेटे के मौत से पूरे गांव में मातम है.
और पढ़ें- टाना भगतों ने रामेश्वर उरांव से की मुलाकात, समस्याओं से मंत्री को कराया अवगत, समाधान का मिला आश्वासन
पिता की 20 साल पहले नक्सलियों ने की थी हत्या
जानकारी के अनुसार अजय सिंह नाम का युवक मेदिनीनगर में अपने बीवी-बच्चों के साथ रहता था. अजय सिंह ने गुरुवार की शाम जहरीला पदार्थ खा लिया था. परिजनों ने उसे इलाज के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती किया था, जंहा इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. परिजन उसके शव को लेकर पैतृक गांव पांडू के करमडीह गए थे. करमडीह में अजय की मां अपने बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और उनकी भी मौत हो गई. अजय के पिता की करीब 20 वर्ष पहले नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.