पलामू: जिले के आरके प्लस टू उच्च विद्यालय हैदरनगर की छात्रा मुखिया सीमा देवी की बेटी उजाला गुप्ता ने आईएससी की परीक्षा में 437 अंक प्राप्त कर पलामू जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बेटी उजाला की सफलता पर मुखिया सीमा देवी काफी उत्साहित हैं. उजाला गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता को दिया है.
उजाला ने बताया कि पढ़ाई के लिए उनकी मां ने उन्हें पूरी आजादी दी है, उनके पिता पूर्व मुखिया दिलीप कुमार की हत्या हो गई थी, जिसके बाद उनकी मां ने उन्हें काफी ससोर्ट किया. उजाला भविष्य में शिक्षिका बनकर नाम रोशन करना चाहती हैं.
इसे भी पढे़ं:- इंटर का रिजल्ट जारी, साइंस में 58.99, कॉमर्स में 77.37, आर्ट्स में 82.53% छात्र सफल, छात्राओं का दबदबा
उजाला के 85 वर्षीय दादा रामरतन साव ने भी पोती की सफलता पर उन्हें आशीर्वाद दिया है, साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का भीड़ लगी हुई है. उजाला के दादा ने कहा कि अब बेटियां बेटों से कम नहीं है, सभी माता-पिता को बेटों के साथ बेटियों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए.