पलामू: जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के रबदा गांव के दो मजदूरों की मौत आंध्र प्रदेश में काम के दौरान हो गई. दोनों मजदूरों का शव मंगलवार को गांव पहुंचा, जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
और पढ़ें- होली के दौरान सफर करने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी, तमाम ट्रेनों में सीटें फुल
जानकारी के अनुसार दोनों आंध्र प्रदेश के जेएमएम कंपनी में दिहाड़ी मजदूर का काम करते थे. जहां काम के दौरान दीवार गिरने के कारण दोनों दब गए. इसकी जानकारी जैसे ही पास काम कर रहे मजदूरों को हुई, वैसे ही आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर, एक साथ गांव के दो लोगों की मौत से पूरा गांव सदमे में है. नौडीहा थाना पुलिस के पदाधिकारी शेखर कुमार ने बताया कि परिजनों को सहायता राशि कंपनी की ओर से दी गई है. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय प्रशासन जुट गई है.