ETV Bharat / state

खूनी सड़क: हादसे में 2 दोस्तों की मौत, एक हफ्ते के अंदर 4 लोगों की गई जान

पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि वाहन चालक अपनी वाहन लेकर फरार हो गया. दरअसल, दोनों ठेकेदार से पैसा लेने जा रहे थे.

two-people-died-in-road-accident-in-palamu
शव
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 1:52 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 1:59 PM IST

पलामू: जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(MMCH) में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- पलामू: बाइक और हाइवा की टक्कर में 2 लोगों की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, नावाबाजार थाना क्षेत्र के रबदा के धर्मेंद्र और अरविंद राजमिस्त्री का काम करते थे. दोनों का पैसा सिलदाग के ठेकेदार के पास बाकी था. दोनों दोस्त बाइक से ठेकेदार से पैसा लेने जा रहे थे. इसी क्रम में कंडा घाटी के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद रबदा गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

मौत की घाटी बनी कंडा घाटी
नेशनल हाइवे 98 पर मौजूद कंडा घाटी मौत की घाटी बन गई है. यहां सड़क हादसे लगातार हो रहे है. पिछले 1 सप्ताह के अंदर 6 सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें 4 लोगों की जान जा चुकी है. करीब 5 किलोमीटर की यह घाटी जंगल झाड़ियों से घिरा हुआ है. जिससे लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.

पलामू: जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(MMCH) में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- पलामू: बाइक और हाइवा की टक्कर में 2 लोगों की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, नावाबाजार थाना क्षेत्र के रबदा के धर्मेंद्र और अरविंद राजमिस्त्री का काम करते थे. दोनों का पैसा सिलदाग के ठेकेदार के पास बाकी था. दोनों दोस्त बाइक से ठेकेदार से पैसा लेने जा रहे थे. इसी क्रम में कंडा घाटी के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद रबदा गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

मौत की घाटी बनी कंडा घाटी
नेशनल हाइवे 98 पर मौजूद कंडा घाटी मौत की घाटी बन गई है. यहां सड़क हादसे लगातार हो रहे है. पिछले 1 सप्ताह के अंदर 6 सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें 4 लोगों की जान जा चुकी है. करीब 5 किलोमीटर की यह घाटी जंगल झाड़ियों से घिरा हुआ है. जिससे लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.

Last Updated : Jun 23, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.