पलामू: हरिहरगंज थाना क्षेत्र के रबदी भौराह में सोमवार की शाम वज्रपात में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. महिला और पुरुष अपने अपने मवेशियों को चारा खिला रहे थे इसी क्रम में वज्रपात हो गई. वज्रपात में 56 वर्षीय बलराम यादव और मानमती देवी की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए MMCH भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में वज्रपात का कहर: पलामू में मां-बेटे सहित पांच लोग झुलसे, खूंटी में एक की मौत
रविवार की शाम हरिहरगंज थाना क्षेत्र में है बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े लोगों पर वज्रपात हो गई थी इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. सोमवार को भी हरिहरगंज थाना क्षेत्र में कई इलाके में वज्रपात हुई है, इसी वज्रपात में रबदी भौराहा के रहने वाले महिला और पुरुष की मौत हुई. पलामू में पिछले चार महीने में वज्रपात से 10 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.