पलामू: जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टिपीसी के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से एक देशी पिस्टल, दो गोली, एक मोबाइल और नक्सली पर्चा जब्त किया है. दोनों नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं.
पलामू में रहा है नक्सल इतिहास
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि टिपीसी के सदस्य किसी घटना को अंजाम देने के लिए इलाके में आए हुए हैं. उसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छत्तरपुर के डाली और पटखरी में छापेमारी कर जितेंद्र यादव और साबीर अंसारी उर्फ अंगद को गिरफ्तार किया है. दोनों का पलामू में नक्सल इतिहास रहा है और दोनों हत्या और रंगदारी के मामले में जेल भी जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-ठंड के कारण एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, चुनाव आचार संहिता के कारण नहीं बंटे कंबल
नक्सलियों ने खोले कई राज
मामले में पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि दोनों नक्सलियों ने कई राज उगले हैं. कुछ दिनों पहले छत्तरपुर के करमा चेराई में और खजूरी पूल निर्माण स्थल पर हमला हुआ था. उसी घटना में दोनों को पुलिस तलाश कर रही थी. इनके साथ पांच और लोग शामिल है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.