ETV Bharat / state

Suicide In Palamu: दोस्त से देखा ना गया मित्र का दर्द... और फिर - सुसाइड की खबरें

सुसाइड की खबरें आमतौर पर प्रताड़ना, विवाद, मानसिक आघात में इंसान खुद की ही जान ले लेता है. लेकिन पलामू में आत्महत्या की ये घटना अपने आप में असामान्य है. आगे खबर में जानिए, क्यों और किसने दी जान?

Two friends committed suicide in Palamu
Two friends committed suicide in Palamu
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 8:44 PM IST

पलामूः कहते हैं प्यार से बड़ा दोस्ती का रिश्ता होता है. यह बात एक घटना ने सच साबित किया है. प्रेमिका द्वारा ठुकराए जाने के बाद एक दोस्त ने मरते दम तक अपने दोस्त का साथ दिया. प्यार में दोस्त का दर्द देखा नहीं गया और दो दोस्तों ने आत्महत्या कर ली. पूरी घटना पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के चराई-2 की है. आत्महत्या करने वालों लड़कों में एक दिव्यांग है और ट्राई साइकिल से चला करता था. पुलिस ने दोनों दोस्तों के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- Suicide in Dumka: फोन पर मां को कहा था नहीं बचेंगे, एक ही कब्र में हमें दफनाना, फिर मिली पति-पत्नी की लाश

पलामू में दो दोस्तों ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या कर ली है. इसको लेकर छतरपुर इंस्पेक्टर वीर सिंह मुंडा ने बताया कि पूरी घटना प्रेम प्रसंग में हुई है, पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया की सुद्दु भुइयां नामक किशोर का किसी प्रेम प्रसंग था. सुद्दु का अपनी प्रेमिका से कुछ विवाद हो गया था. उसने पूरे मामले की जानकारी अपने दिव्यांग दोस्त रामजन्म को दिया. रामजन्म शाम के करीब चार बजे घर से खाना खाने के बाद एक साड़ी लेकर निकला. उसी साड़ी से दोनों ने पेड़ से लटक कर जान दे दी. थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पहले भी सुद्दु ने दो बार आत्महत्या का प्रयास किया था लेकिन वह असफल रहा.

दोनों बोलते थे, जिएंगे साथ में-मरेंगे भी साथ मेंः पलामू में आत्महत्या की घटना को लेकर शोक की लहर है. ग्रामीणों के मुताबिक सुद्दु और रामजन्म की दोस्ती अटूट थी. दोनों अक्सर बोला करते थे कि दोनों साथ में जिएंगे और साथ में ही मरेंगे. इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. दोनों की दोस्ती के चर्चे पूरे इलाके में चल रहे है.

पलामूः कहते हैं प्यार से बड़ा दोस्ती का रिश्ता होता है. यह बात एक घटना ने सच साबित किया है. प्रेमिका द्वारा ठुकराए जाने के बाद एक दोस्त ने मरते दम तक अपने दोस्त का साथ दिया. प्यार में दोस्त का दर्द देखा नहीं गया और दो दोस्तों ने आत्महत्या कर ली. पूरी घटना पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के चराई-2 की है. आत्महत्या करने वालों लड़कों में एक दिव्यांग है और ट्राई साइकिल से चला करता था. पुलिस ने दोनों दोस्तों के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- Suicide in Dumka: फोन पर मां को कहा था नहीं बचेंगे, एक ही कब्र में हमें दफनाना, फिर मिली पति-पत्नी की लाश

पलामू में दो दोस्तों ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या कर ली है. इसको लेकर छतरपुर इंस्पेक्टर वीर सिंह मुंडा ने बताया कि पूरी घटना प्रेम प्रसंग में हुई है, पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया की सुद्दु भुइयां नामक किशोर का किसी प्रेम प्रसंग था. सुद्दु का अपनी प्रेमिका से कुछ विवाद हो गया था. उसने पूरे मामले की जानकारी अपने दिव्यांग दोस्त रामजन्म को दिया. रामजन्म शाम के करीब चार बजे घर से खाना खाने के बाद एक साड़ी लेकर निकला. उसी साड़ी से दोनों ने पेड़ से लटक कर जान दे दी. थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पहले भी सुद्दु ने दो बार आत्महत्या का प्रयास किया था लेकिन वह असफल रहा.

दोनों बोलते थे, जिएंगे साथ में-मरेंगे भी साथ मेंः पलामू में आत्महत्या की घटना को लेकर शोक की लहर है. ग्रामीणों के मुताबिक सुद्दु और रामजन्म की दोस्ती अटूट थी. दोनों अक्सर बोला करते थे कि दोनों साथ में जिएंगे और साथ में ही मरेंगे. इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. दोनों की दोस्ती के चर्चे पूरे इलाके में चल रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.