ETV Bharat / state

पलामू में दो दिनों का स्पेशल वैक्सीन ड्राइव, खास गांव के लोग नहीं आ रहे वैक्सीन लेने - खास गांव के लोग नहीं आ रहे वैक्सीन लेने

प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पर जमीनी सच्चाई यही है कि लोग अब भी वैक्सीन के लिए सेंटर्स पर नहीं पहुंच रहे हैं. जानिए पलामू के खास गांव से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट.

two-day-special-vaccine-drive-in-palamu
खास गांव
author img

By

Published : May 29, 2021, 12:18 AM IST

Updated : May 29, 2021, 3:56 AM IST

पलामूः जिला प्रशासन कोविड-19 की लड़ाई जीतने के लिए वैक्सीनेशन का स्पेशल ड्राइव चला रहा है. 28 और 29 मई को जिला में वैक्सीनेशन का स्पेशल ड्राइव शुरू किया गया. पलामू में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने अभी तक कुल आबादी का 33 प्रतिशत लोगों ने ही वैक्सीन लिया है. ईटीवी भारत की टीम ने पलामू के नक्सल प्रभावित इलाके छतरपुर के मुनकेरी पंचायत में वैक्सीनेशन के स्पेशल ड्राइव जायजा लिया. यह इलाका राज्य की राजधानी रांची से करीब 250 किलोमीटर जबकि प्रमंडलीय मुख्यालय मेनी नगर से 60 किलोमीटर की दूरी पर है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- पलामू में मासूम को अस्पताल में छोड़कर फरार हुई मां, सीडब्ल्यूसी ने बच्ची को आईसीयू में कराया भर्ती


ईटीवी भारत ने लिया वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा

पूरे मुनकेरी पंचायत की आबादी करीब आठ हजार से 10 हजार के बीच है. पंचायत के मुनकेरी गांव में ही करीब चार हजार की आबादी है. ईटीवी भारत की टीम मुनकेरी में 2 बजे के करीब पहुंची. मुनकेरी पंचायत भवन में वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाया गया है, पर कैंप में सुबह से मात्र 5 लोग ही वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे. जबकि सिर्फ मुनकेरी गांव की आबादी काफी है. वैक्सीनेशन का सेकेंड डोज वाले कभी संख्या भी 6 थी.

वैक्सीनेशन ड्राइव का जायजा लेने पहुंचे छतरपुर के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि गांव में जागरुकता चलाई जा रही है, बावजूद लोगों को कम होना दुखद है. उन्होंने बताया कि लोगों को समझने की जरूरत है कि वैक्सीन से ही करोना के खिलाफ लड़ाई जीती जा सकती है. उन्होंने बताया कि मामले में गांव के जनप्रतिनिधि और धार्मिक नेताओं से भी बातचीत करेंगे.

लोगों के मन में डर

मुनकेरी के मुखिया दशरथ यादव ने बताया कि यह इलाका अल्पसंख्यक बहुल है, जुमा होने के कारण लोग वैक्सीन लेने के लिए नहीं आए हैं. जबकि इससे पहले वाले ड्राइव में रमजान का महीना था. उन्होंने बताया कि एक विशेष समुदाय के मन में डर भी बैठ गया है, जिस कारण में वैक्सीन लेने के लिए नहीं आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि मामले में वो स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत करेंगे और धार्मिक नेताओं से भी व्यक्ति के प्रति लोगों से अपील करवाएंगे.

स्पेशल ड्राइव में 2965 लोगों ने लिया वैक्सीन
पलामू में वैक्सीनेशन के स्पेशल ड्राइव में पहले दिन 2965 लोगों ने वैक्सीन लिया. 745 लोगों ने पहला डोज जबकि 13 से 25 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. 18 से 45 वर्ष के 895 लोगों ने वैक्सीन लिया है.

पलामूः जिला प्रशासन कोविड-19 की लड़ाई जीतने के लिए वैक्सीनेशन का स्पेशल ड्राइव चला रहा है. 28 और 29 मई को जिला में वैक्सीनेशन का स्पेशल ड्राइव शुरू किया गया. पलामू में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने अभी तक कुल आबादी का 33 प्रतिशत लोगों ने ही वैक्सीन लिया है. ईटीवी भारत की टीम ने पलामू के नक्सल प्रभावित इलाके छतरपुर के मुनकेरी पंचायत में वैक्सीनेशन के स्पेशल ड्राइव जायजा लिया. यह इलाका राज्य की राजधानी रांची से करीब 250 किलोमीटर जबकि प्रमंडलीय मुख्यालय मेनी नगर से 60 किलोमीटर की दूरी पर है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- पलामू में मासूम को अस्पताल में छोड़कर फरार हुई मां, सीडब्ल्यूसी ने बच्ची को आईसीयू में कराया भर्ती


ईटीवी भारत ने लिया वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा

पूरे मुनकेरी पंचायत की आबादी करीब आठ हजार से 10 हजार के बीच है. पंचायत के मुनकेरी गांव में ही करीब चार हजार की आबादी है. ईटीवी भारत की टीम मुनकेरी में 2 बजे के करीब पहुंची. मुनकेरी पंचायत भवन में वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाया गया है, पर कैंप में सुबह से मात्र 5 लोग ही वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे. जबकि सिर्फ मुनकेरी गांव की आबादी काफी है. वैक्सीनेशन का सेकेंड डोज वाले कभी संख्या भी 6 थी.

वैक्सीनेशन ड्राइव का जायजा लेने पहुंचे छतरपुर के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि गांव में जागरुकता चलाई जा रही है, बावजूद लोगों को कम होना दुखद है. उन्होंने बताया कि लोगों को समझने की जरूरत है कि वैक्सीन से ही करोना के खिलाफ लड़ाई जीती जा सकती है. उन्होंने बताया कि मामले में गांव के जनप्रतिनिधि और धार्मिक नेताओं से भी बातचीत करेंगे.

लोगों के मन में डर

मुनकेरी के मुखिया दशरथ यादव ने बताया कि यह इलाका अल्पसंख्यक बहुल है, जुमा होने के कारण लोग वैक्सीन लेने के लिए नहीं आए हैं. जबकि इससे पहले वाले ड्राइव में रमजान का महीना था. उन्होंने बताया कि एक विशेष समुदाय के मन में डर भी बैठ गया है, जिस कारण में वैक्सीन लेने के लिए नहीं आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि मामले में वो स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत करेंगे और धार्मिक नेताओं से भी व्यक्ति के प्रति लोगों से अपील करवाएंगे.

स्पेशल ड्राइव में 2965 लोगों ने लिया वैक्सीन
पलामू में वैक्सीनेशन के स्पेशल ड्राइव में पहले दिन 2965 लोगों ने वैक्सीन लिया. 745 लोगों ने पहला डोज जबकि 13 से 25 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. 18 से 45 वर्ष के 895 लोगों ने वैक्सीन लिया है.

Last Updated : May 29, 2021, 3:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.