पलामूः बाल सुधार गृह से दो बच्चे फरार हो गए हैं. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. मामले में अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी है. बाल गृह के बगल में ही रिमांड होम का संचालन होता है. एक बच्चा गढ़वा, जबकि एक पलामू का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-बाल गृह से फरार हुआ बच्चा बरामद, एक साल में चौथी घटना
अब तक नहीं मिला कोई सुराग
पलामू बाल सुधार गृह से दो बच्चे फरार हो गए हैं. दोनों बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. दोनों बच्चो की उम्र 14 वर्ष के करीब है. तीन दिन पहले धनबाद से आए एक किशोर ने रिमांड होम से फरार होने की कोशिश की थी. पलामू में रिमांड होम और बाल गृह का संचालन एक ही कैंपस में होता है. बाल गृह में 17 बच्चे थे. सुबह की गिनती में सिर्फ 15 बच्चे ही नजर आए. मामले में जब सीसीटीवी को खंगाला गया तो पाया गया कि दो बच्चे अहले सुबह 3.30 बजे के करीब छत पर थे. वहीं से फरार हो गए.
तीन दिन पहले भी एक बच्चे ने भागने की कोशिश की थी
07 अप्रैल को टाउन थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में साहिबगंज के एक बच्चे को पकड़कर सीडब्लूसी के हवाले किया था, जबकि दूसरा बच्चा गढ़वा का रहने वाला था. बाल गृह का संचालन समाज कल्याण विभाग करता है. समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. विभाग अपने स्तर से बच्चों की खोजबीन में लगा हुआ है. तीन दिन पहले भी रिमांड होम से एक किशोर ने भागने की कोशिश की थी. जानकारी के अनुसार, धनबाद से एक किशोर पलामू रिमांड होम भेजा गया था. अहले सुबह वह छत पर चढ़ा हुआ था. इसी दौरान अन्य किशोर ने देख लिया और चिल्लाने लगा. बाद में सुरक्षा कर्मियों ने दौड़ा कर उसे पकड़ा.