पलामू: जिले के हरिहरगंज और पिपरा में प्रकृति और भाई-बहन के प्यार का प्रतीक पर्व करमा की खुशियां मातम में बदल गई. दो थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटना में दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई. हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सरसोत पंचायत के भित्रिगिद्धि खोंच आहर में डूबने से आदर्श कुमार (10 वर्ष) की मौत हो गई, जो आदर्श सरसोत गांव निवासी सिंधु राम का बेटा है.
ग्रामीणों के अनुसार आदर्श करमा पूजा के लिए करम डाल लेने के लिए अपने 8-10 साथियों के साथ गांव के पास जंगल में गया था. लौटते वक्त सभी लड़के पास के ही भित्रिगिद्धि खोंच स्थित्त आहर में स्नान करने लगे. स्नान करने के दौरान आदर्श गहरे पानी में चला गया और डूब गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद आदर्श को परिजनों ने आहर से निकाल कर इलाज के लिए बिहार का औरंगाबाद सदर अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आदर्श की मौत से उसके माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
इसे भी पढे़ं:- मोहर्रम में जुलूस निकाल बरसाए आग के गोले, लोगों के विरोध के बाद मारपीट, कई घायल
वहीं पीपरा थाना क्षेत्र के सरैया पंचायत के बनाहि गांव में चंदन प्रजापति के 10 वर्षीय बेटे मयंक कुमार की पोखरा में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया की मयंक कुमार अपनी मां के साथ गांव के ही पास पोखर पर पूजा करने गया था, करमा पूजा के बाद सुबह विसर्जन करने के लिए मयंक की मां वहां गई थी, पूजा के बाद उसकी मां लौट गई, जबकि मयंक पोखर में फूल तोड़ने के लिये पानी में उतर गया, मयंक के साथ अन्य बच्चे भी थे, मयंक फूल तोड़ने के क्रम में गहरे पानी में चला गया, मयंक को डूबता देख उसके अन्य साथी वहां से भाग निकले. घटना के बाद मयंक के परिजनों में खलबली मच गई. अचेत अवस्था में मयंक को बिहार के नबीनगर रेफरल अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.