पलामूः जिला में ट्रैफिक थाना खोला जाएगा. इस संबंध में पलामू पुलिस ने एक प्रस्ताव तैयार कर झारखंड पुलिस मुख्यालय को भेजा है. इस प्रस्ताव को भेजने के साथ ही पुलिस थाना के लिए भवन को भी तलाश करना शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- Ranchi Police: फोन पर बात करते ड्राइव और बिना सीट बेल्ट कार सवार हो जाएं सावधान, रांची पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई
पलामू में फिलहाल 24 थाना से अधिक प्रशासनिक थाना इसके अलावा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और एससी एसटी थाना भी संचालित है. ट्रैफिक थाना खुल जाने के बाद पलामू में 28 प्रशासनिक थाना हो जाएंगे. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रैफिक थाना बनाने के संबंध में एक प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा है. उन्होंने बताया कि सड़क हादसों में होने वाले मौत का आंकड़ा बेहद ही गंभीर है, सड़क सुरक्षा जागरुकता के लिए ट्रैफिक थाना का होना जरूरी है. जिस कारण पलामू पुलिस ने एक प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेजा है. एसपी ने बताया कि ट्रैफिक थाना खुल जाने से कई सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी.
पलामू में 300 से अधिक वाहनों का होता है प्रतिदिन फाइनः पलामू में औसतन 300 से अधिक वाहनों को प्रतिदिन यातायात नियम तोड़ने पर चालान काटा जाता है. इस फाइन को जमा करने के लिए लोगों को जिला परिवहन कार्यालय के चक्कर लगाना पड़ता है. विभिन्न इलाकों में पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के आरोप में वाहनों को चलाना काटती है, जिसके बाद लोग डीटीओ कार्यालय जाते हैं. पलामू के सुदूरवर्ती इलाके के लोगों को फाइन कटवाने के लिए कई किलोमीटर का लंबा सफर तय करना पड़ता है. ट्रैफिक थाना खुल जाने के बाद मेदिनीनगर और उसके आसपास के लोग आसानी से फाइन कटवा पाएंगे जबकि सुदूरवर्ती इलाके के लोगों को दो जगह फाइन कटवाने का ऑप्शन मिल जाएगा. ट्रैफिक थाना के अधिकारी ऑनलाइन चालान काटने के लिए किसी भी इलाके में जा सकते हैं.
पलामू में फिलहाल कितना थाना संचालितः पलामू जिला में फिलहाल मेदिनीनगर टाउन, मेदनीनगर सदर, पांकी, लेस्लीगंज, पिपराटांड़, सतबरवा, तरहसी, मनातू, पड़वा, पाटन, नावाजयपुर, नावाबाजार, बिश्रामपुर, रेहला, पांडू, उंटारीरोड, हैदरनगर, हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज, पिपरा, हरिहरगंज, छतरपुर, नौडीहाबाजार, चैनपुर, रामगढ़, टाउन महिला, छतरपुर महिला, हुसैनाबाद महिला, एससी एसटी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाना संचालित है.