पलामू: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, हरिहरगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने टीपीसी के एरिया कमांडर महेश्वर राम उर्फ शेखर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एरिया कमांडर से पुलिस पूछताछ कर रही है. हरिहरगंज और पिपरा थाना क्षेत्र में टीपीसी ने पिछले एक सप्ताह में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था. वहीं, गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में पोस्टर जब्त किया है.
पलामू में टीपीसी के नक्सली पिछले एक महीने से हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. जिसके बाद टीपीसी के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया. पुलिस ने 15 दिनों के अंदर 12 टीपीसी नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तार नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. एरिया कमांडर शेखर हरिहरगंज, पिपरा और नौडिहा बाजार के इलाके में सक्रिय था और लेवी वसूलता था.
एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शेखर इलाके में आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया गया. अभियान के क्रम में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सरसोत से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी देखें- RIMS में डॉक्टर्स के ठेंगे पर कानून! अस्पताल परिसर में ही की शराब की पार्टी
एसपी ने बताया कि शेखर ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष कई खुलासा किया है. शेखर ने लेवी के लिए छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में स्टोन माइंस पर हमला किया था. शेखर ने पुलिस को टीपीसी के दस्ते में शामिल सभी सदस्यों के बारे में जानकारी दी है. दस्ते में करीब 14 सदस्य हैं जिममें से छह अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं.