पलामू: जिले में लगातार टीपीसी उग्रवादियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. उग्रवादियों ने अबतक छह से अधिक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में सफल रहे हैं. वहीं रविवार की रात भी टीपीसी के लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिससे युवक बुरी तरह घायल है. उसकी स्थति नाजुक बनी हुई है. युवक का इलाज बनारस में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार रविवार की रात 12 बजे टीपीसी उग्रवादियों ने लेवी के लिए आपराधिक घटना को अंजाम देते हुए पिपरा प्रखंड के सरैया गांव में मुखिया पति डॉ. विजय मेहता की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद मुखिया पति गंभीर हालत को देखते हुए पहले औरंगाबाद में प्राथमिक इलाज कराया गया, उसके बाद बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया.
पंचायत के प्रतिनिधियों, ठेकेदारों को फरमान
घटना के बाद टीपीसी ने जयंत के नाम से पर्चा छोड़ कर मुखिया, वार्ड सदस्यों समेत ठेकेदारों, आरा मील, क्रशर संचालकों को संपर्क करने का फरमान जारी किया है. वहीं पुलिस मुखबिरों को भी चेताया है. यह कहा गया है कि क्षेत्र में जमीन विवाद को दोनों पक्षों से समाज के 10-10 व्यक्तियों को बैठक कर हल करें. इसके पहले जमीन मामले में दर्ज केस को वापस लेने की बात भी कही गई है.
ये भी देखें- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : 100 युवाओं संग मिसाल कायम कर रहीं हरियाणा की ऋतु
इसकी पुष्टि करते हुए पिपरा थाना प्रभारी निरंजन सिंह ने बताया कि रविवार की रात चार से पांच की संख्या में उनके घर पहुंचे थे. उसके बाद डॉ विजय मेहता को दरवाजा खोलने के लिए कहा. बताया गया कि कुछ इलाज करानी है इसी बीच डॉक्टर साहब को दबोच लिया और कुछ दूर ले जाकर जमकर पिटाई कर दी. उन्होंने कहा कि विभिन्न कामों के ठेकेदार हो और तुम्हारे पास कई गाड़ियां भी है और लेवी टीपीसी को नहीं दे रहा है. घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत है.