ETV Bharat / state

पलामू: नए वर्ष को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, जगह-जगह नियुक्त किए गए दंडाधिकारी - नए वर्ष पर हुड़दंगियों पर विशेष नजर

पलामू में नए वर्ष के स्वागत में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पुलिस पूरी तरह से चौकस है. विशेष रूप से हुड़दंगियों पर पुलिस की विशेष नजर है. सुरक्षा के लिहाज से 11 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

कड़ी सुरक्षा
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 6:56 PM IST

पलामू: वर्ष 2020 की समाप्ति व नव वर्ष के आगमन को लेकर हुसैनाबाद अनुमंडल प्रशासन सख्त है. विधि व्यवस्था संधारण के लिए हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने अनुमंडल क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट,जलाशय व सोननदी के तट पर 11 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

इसमें देवरीकला सोन नदी मंदिर के समीप कनीय अभियंता मो. रजा अंसारी, दंगवार सोननदी तट पर राजू रंजन, डंडिला कुंड बांध शीतल चुआ पर धीरेंद्र कुमार ,नहर मोड़ जपला में मितेश कुमार, देवरी खुर्द सोननदी तट पर बिपिन कुमार ,मोहम्मदगंज सिचाई विभाग के समीप आईबी के पास धर्मेंद्र कुमार यादव, भीम चूल्हा,भीम बैराज के पास रवि कुमार ,कोयल नदी और सोननदी के संगम स्थल पंसा घाट के पास संतन कुमार, काशी शोत डैम के बटौवा के समीप अरबिंद कुमार मिश्रा, हैदरनगर चौकड़ी हॉस्पिटल के पास मणिकांत कुमार, कबरा कला में आलोक कुमार मेहता को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.

एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने लोगों से शांति व उल्लासपूर्ण वातावरण में पिकनिक मनाने की अपील की है. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हुसैनाबाद और हैदरनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में शहर के हरिहर चौक और देवी धाम मोड़ पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

यह भी पढ़ेंः साल के अंतिम दिन भी देवघर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 18 साइबर अपराधी गिरफ्तार

हुसैनाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि नव वर्ष के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. थाना क्षेत्र के सभी पिकनिक स्पॉट सहित शहर के जेपी चौक, हरिहर चौक, दिनेश चौक व शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी रखा जाएगा.

उन्होंने बताया कि शराबियों, हुड़दंगियों और आसामाजिक तत्व के लोगों के साथ पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ निपटेगी. वाहन चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी के साथ एएसआई बीर बहादुर सिंह सहित पुलिस बल के कई जवान मौजूद थे.

पलामू: वर्ष 2020 की समाप्ति व नव वर्ष के आगमन को लेकर हुसैनाबाद अनुमंडल प्रशासन सख्त है. विधि व्यवस्था संधारण के लिए हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने अनुमंडल क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट,जलाशय व सोननदी के तट पर 11 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

इसमें देवरीकला सोन नदी मंदिर के समीप कनीय अभियंता मो. रजा अंसारी, दंगवार सोननदी तट पर राजू रंजन, डंडिला कुंड बांध शीतल चुआ पर धीरेंद्र कुमार ,नहर मोड़ जपला में मितेश कुमार, देवरी खुर्द सोननदी तट पर बिपिन कुमार ,मोहम्मदगंज सिचाई विभाग के समीप आईबी के पास धर्मेंद्र कुमार यादव, भीम चूल्हा,भीम बैराज के पास रवि कुमार ,कोयल नदी और सोननदी के संगम स्थल पंसा घाट के पास संतन कुमार, काशी शोत डैम के बटौवा के समीप अरबिंद कुमार मिश्रा, हैदरनगर चौकड़ी हॉस्पिटल के पास मणिकांत कुमार, कबरा कला में आलोक कुमार मेहता को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.

एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने लोगों से शांति व उल्लासपूर्ण वातावरण में पिकनिक मनाने की अपील की है. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हुसैनाबाद और हैदरनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में शहर के हरिहर चौक और देवी धाम मोड़ पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

यह भी पढ़ेंः साल के अंतिम दिन भी देवघर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 18 साइबर अपराधी गिरफ्तार

हुसैनाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि नव वर्ष के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. थाना क्षेत्र के सभी पिकनिक स्पॉट सहित शहर के जेपी चौक, हरिहर चौक, दिनेश चौक व शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी रखा जाएगा.

उन्होंने बताया कि शराबियों, हुड़दंगियों और आसामाजिक तत्व के लोगों के साथ पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ निपटेगी. वाहन चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी के साथ एएसआई बीर बहादुर सिंह सहित पुलिस बल के कई जवान मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.