पलामू: एशिया के प्रसिद्ध पलामू टाइगर रिजर्व के लिए खुशखबरी है. एक लंबे अरसे के बाद पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में बाघ देखा गया है और उसकी तस्वीर कैमरे में कैद हुई है. बाघ की तस्वीर आधिकारिक तौर पर पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन के कैमरों में हुई है. पलामू टाइगर रिजर्व के बूढ़ापहाड़ से सटे हुए इलाकों में बाघ दिखा है. सुरक्षा कारणों से बाग के वास्तविक लोकेशन की जानकारी नहीं दी जा रही है. जिस इलाके में बाघ दिखा है वह अति नक्सल प्रभावित इलाका है और बूढ़ापहाड़ से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है.
जानकारी के अनुसार अपने इलाके में बाघ ने पिछले 24 घंटे के अंदर दो शिकार किए हैं. दरअसल पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि इलाके में बाघ की मौजूदगी है. इसी सूचना के आलोक में पलामू टाइगर रिजर्व के निर्देशक कुमार आशुतोष, उपनिदेशक कुमार आशीष, प्रजेश जेना इलाके में गए हुए थे. अधिकारियों के सामने शनिवार को बाग ने एक शिकार किया. पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि बाघ मिलने के बाद इलाके में अलर्ट जारी किया गया है और चौकसी बढ़ाई गई है.
वयस्क है बाग: पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारी के अनुसार बाघ वयस्क है. उसके पगमार्क काफी 4 इंच से अधिक के हैं, जो बाघ के बड़ा होने का सबूत है. अधिकारी के अनुसार बाघ आराम से शिकार कर रहा है और इलाके में घूम रहा है. उसकी मौजूदगी को लेकर इलाके के ग्रामीणों को भी अलर्ट किया गया है और जंगल में जाने के दौरान सावधानी बरतने को कहा गया है. वन विभाग के अधिकारी स्थानीय ग्रामीणों को बाघ के बारे में जानकारी दे रहे हैं और उससे बचने के भी तरीके को बता रहे हैं. इससे पहले 2019-20 में पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क इलाके में एक बाघिन मृत मिली थी, उसके बाद से पहली बार है जब बाघ की तस्वीर पलामू टाइगर रिजर्व के कैमरे में कैद हुई है.