ETV Bharat / state

पीटीआर के कैमरे में कई सालों के बाद दिखा बाघ, इलाके में टॉप अधिकारी कर रहे कैंप - Jharkhand news

एक लंबे समय के बाद पलामू टाइगर रिजर्व में बाघ देखा गया है. इसे लेकर पीटीआर के अधिकारी काफी उत्साहित हैं.

Tiger seen in PTR camera
Tiger seen in PTR camera
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 8:35 PM IST

पलामू: एशिया के प्रसिद्ध पलामू टाइगर रिजर्व के लिए खुशखबरी है. एक लंबे अरसे के बाद पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में बाघ देखा गया है और उसकी तस्वीर कैमरे में कैद हुई है. बाघ की तस्वीर आधिकारिक तौर पर पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन के कैमरों में हुई है. पलामू टाइगर रिजर्व के बूढ़ापहाड़ से सटे हुए इलाकों में बाघ दिखा है. सुरक्षा कारणों से बाग के वास्तविक लोकेशन की जानकारी नहीं दी जा रही है. जिस इलाके में बाघ दिखा है वह अति नक्सल प्रभावित इलाका है और बूढ़ापहाड़ से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है.

ये भी पढ़ें: International Women's Day Special: तेंदुए की आंखों में आंखें डाल ड्यूटी निभा रहीं बहादुर महिलाएं, पीटीआर में वन्य जीवों को बचाने की जिम्मेदारी

जानकारी के अनुसार अपने इलाके में बाघ ने पिछले 24 घंटे के अंदर दो शिकार किए हैं. दरअसल पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि इलाके में बाघ की मौजूदगी है. इसी सूचना के आलोक में पलामू टाइगर रिजर्व के निर्देशक कुमार आशुतोष, उपनिदेशक कुमार आशीष, प्रजेश जेना इलाके में गए हुए थे. अधिकारियों के सामने शनिवार को बाग ने एक शिकार किया. पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि बाघ मिलने के बाद इलाके में अलर्ट जारी किया गया है और चौकसी बढ़ाई गई है.

वयस्क है बाग: पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारी के अनुसार बाघ वयस्क है. उसके पगमार्क काफी 4 इंच से अधिक के हैं, जो बाघ के बड़ा होने का सबूत है. अधिकारी के अनुसार बाघ आराम से शिकार कर रहा है और इलाके में घूम रहा है. उसकी मौजूदगी को लेकर इलाके के ग्रामीणों को भी अलर्ट किया गया है और जंगल में जाने के दौरान सावधानी बरतने को कहा गया है. वन विभाग के अधिकारी स्थानीय ग्रामीणों को बाघ के बारे में जानकारी दे रहे हैं और उससे बचने के भी तरीके को बता रहे हैं. इससे पहले 2019-20 में पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क इलाके में एक बाघिन मृत मिली थी, उसके बाद से पहली बार है जब बाघ की तस्वीर पलामू टाइगर रिजर्व के कैमरे में कैद हुई है.

पलामू: एशिया के प्रसिद्ध पलामू टाइगर रिजर्व के लिए खुशखबरी है. एक लंबे अरसे के बाद पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में बाघ देखा गया है और उसकी तस्वीर कैमरे में कैद हुई है. बाघ की तस्वीर आधिकारिक तौर पर पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन के कैमरों में हुई है. पलामू टाइगर रिजर्व के बूढ़ापहाड़ से सटे हुए इलाकों में बाघ दिखा है. सुरक्षा कारणों से बाग के वास्तविक लोकेशन की जानकारी नहीं दी जा रही है. जिस इलाके में बाघ दिखा है वह अति नक्सल प्रभावित इलाका है और बूढ़ापहाड़ से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है.

ये भी पढ़ें: International Women's Day Special: तेंदुए की आंखों में आंखें डाल ड्यूटी निभा रहीं बहादुर महिलाएं, पीटीआर में वन्य जीवों को बचाने की जिम्मेदारी

जानकारी के अनुसार अपने इलाके में बाघ ने पिछले 24 घंटे के अंदर दो शिकार किए हैं. दरअसल पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि इलाके में बाघ की मौजूदगी है. इसी सूचना के आलोक में पलामू टाइगर रिजर्व के निर्देशक कुमार आशुतोष, उपनिदेशक कुमार आशीष, प्रजेश जेना इलाके में गए हुए थे. अधिकारियों के सामने शनिवार को बाग ने एक शिकार किया. पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि बाघ मिलने के बाद इलाके में अलर्ट जारी किया गया है और चौकसी बढ़ाई गई है.

वयस्क है बाग: पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारी के अनुसार बाघ वयस्क है. उसके पगमार्क काफी 4 इंच से अधिक के हैं, जो बाघ के बड़ा होने का सबूत है. अधिकारी के अनुसार बाघ आराम से शिकार कर रहा है और इलाके में घूम रहा है. उसकी मौजूदगी को लेकर इलाके के ग्रामीणों को भी अलर्ट किया गया है और जंगल में जाने के दौरान सावधानी बरतने को कहा गया है. वन विभाग के अधिकारी स्थानीय ग्रामीणों को बाघ के बारे में जानकारी दे रहे हैं और उससे बचने के भी तरीके को बता रहे हैं. इससे पहले 2019-20 में पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क इलाके में एक बाघिन मृत मिली थी, उसके बाद से पहली बार है जब बाघ की तस्वीर पलामू टाइगर रिजर्व के कैमरे में कैद हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.