पलामू: झारखंड में बढ़ती ठंड को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. पलामू में जनवरी के पहले सप्ताह में ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे के अंदर पलामू के विभिन्न इलाकों में ठंड से तीन लोगों की जान चली गई (People died due to cold in Palamu), जिसमें पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के मेला टांड़ के रहने वाले 80 वर्षीय महावीर मोची, रबदा पंचायत के ठेमी के रहने वाले बरतू भुइयां, और पोंची गांव के गउरा के रहने वाले अवधेश यादव शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: रांची में रात भर ठंड में ठिठुरता रहा शख्स, सुबह मिली लाश
बताया जा रहा है कि तीनों बुजुर्गों की ठंड से मौत हुई है. तीनों बेहद ही गरीब परिवार से हैं. जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार के कई सदस्य धनकटनी के लिए दूसरे राज्य गए हैं. तीनों मृतकों के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है. घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने चिंता जताई है. जनप्रतिनिधियों ने पलामू के विभिन्न इलाकों में अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.
पलामू का तापमान पिछले चार दिनों से लगातार गिर रहा है. सोमवार की सुबह के बाद से पलामू में धूप नहीं निकली है. पलामू में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. सोमवार को पलामू का तापमान न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. बढ़ती ठंड को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश मिलने के बाद पलामू जिला प्रशासन ने पांचवी तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी लोगों से अलर्ट जारी किया है.