पलामू: बुधवार की सुबह सतबरवा थाना क्षेत्र के पोखराहा में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पुलिस जवान सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज रांची रिम्स में चल रहा है. मृतकों में पुलिस जवान की पत्नी और बेटा भी शामिल है. तीनों का शव पैतृक गांव कऊवल छत्तरपुर पहुंचा, तो गांव में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ेंःपलामू में सड़क हादसे में पुलिस जवान समेत 3 की मौत
जिले के छत्तरपुर कऊवल के रहने वाले अखिलेश यादव धनबाद जिले के जोरापोखर थाने में कॉन्सटेबल के पद पर कार्यरत थे. अखिलेश अपनी बहन की शादी को लेकर छुट्टी पर घर आए थे और बुधवार को अहले सुबह रांची जा रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसा हुआ, जिसमें पुलिस जवान के साथ पत्नी और बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस लाइन में दी गई सलामी
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक जवान के पाॅकेज से आईडी कार्ड निकाला, तो उनकी पहचान हुई. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. पुलिस तीनों शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को पुलिस लाइन लेकर आई, जहां उन्हें सलामी दी गई. फिर पुलिस की गाड़ी से मृतक अखिलेश यादव को पैतृक गांव कऊवल छत्तरपुर लाया गया.
अंतिम संस्कार में जुटे सैकड़ों लोग
पैतृक गांव में मृतकों का शव पहुंचा, तो परिवार के साथ साथ पूरे गांव में कोहराम मच गया. मृतक जवान के घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया. तीनों शव का अंतिम संस्कार करने के लिए सैकड़ों की संख्या में जुटे थे.