पलामू: पुलिस ने एक कुरियर कंपनी का कंटेनर लूटने की घटना को कुछ घंटों में ही पर्दाफाश कर लिया. पुलिस ने लूटे गए कंटेनर को सही सलामत बरामद कर लिया है, जबकि लूट के आरोप में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
कंटेनर में लोड थे 5 करोड़ के समान
बता दें कि कंटेनर में एक शॉपिंग साइट का करीब पांच करोड़ रुपए का समान था. पुलिस ने लूट के आरोप में एक सेना के जवान को भी गिरफ्तार किया है. सदर थाना क्षेत्र के चियांकी में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक कंटेनर को कार सवार अपराधियों ने लूट लिया था. कार सवार अपराधियों ने कंटेनर के आगे अपनी कार को खड़ा कर दिया और टक्कर मारने का आरोप लगाया. मामले में जैसे ही कंटेनर के ड्राइवर और खलासी नीचे उतरे कार सवार अपराधियों ने दोनों का अपहरण कर लिया और कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया. जबकि एक अपराधी कंटेनर लेकर भाग निकला.
ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी ने लिया संन्यास, जानिए माही से धोनी तक का सफर
आरोपियों में एक सेना का जवान
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और छापेमारी शुरू की. पुलिस ने जोरकट के पास लूट के आरोप में लाल प्रकाश उरांव, संजीव कुमार, रोहित कुमार को गिरफ्तार किया. तीनों की निशानदेही पर सदर थाना क्षेत्र के मटपुरही से कंटेनर को बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में लाल प्रकाश उरांव सेना का जवान है. पुलिस के समक्ष तीनों ने कई राज उगले हैं.