पलामू: पुलिस ने पाटन और छत्तरपुर थाना क्षेत्र के सीमा पर हुए हेमंत हत्याकांड का खुलासा किया है. प्रेमिका के परिजनों ने चाकुओं से गोद कर हेमंत की हत्या की थी. पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल होने वाले चाकू और अन्य सामग्री को भी जब्त किया है. छत्तरपुर थाना क्षेत्र के चिल्हो से 24 अक्टूबर को हेमंत कुमार नामक युवक का शव बरामद किया था.
इसे भी पढे़ं-पलामू: ओझा-गुणी के संदेह में युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
हत्या के बाद फेंका शव
हत्या के मामले में एसडीपीओ छत्तरपुर शंभु कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआइटी जांच कर रही थी. इसी क्रम में हेमंत के परिजनों ने पुलिस को बताया उसके प्रेमिका के परिजनों ने हत्या की धमकी दी थी. पुलिस ने इसी बिंदु पर अनुसंधान करते हुए सुनील राम, आलोक राम और गुड्डू पांडेय को गिरफ्तार किया. तीनों पाटन थाना क्षेत्र के सेमरी के रहने वाले हैं. पुलिस को तीनों ने बताया है कि हेमंत को उन लोगों ने बुलाया था और हत्या के बाद उसके शव को चिल्हो के इलाके में फेंक दिया था.