पलामूः बकरी के चारा का इंतजाम करने के लिए पेड़ का डाल तोड़ रहा एक किशोर हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया. जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो (Teenager Dies Due To Electrocution In Palamu) गई. घटना के बाद घंटों किशोर का शव पेड़ से लटकता रहा. खौफ से ग्रामीण किशोर के शव को पेड़ से उतार नहीं रहे थे.यह पूरी घटना पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के ताल घाटी की है.
ये भी पढे़ं-साल 2022 में अपराध और नक्सल के घट गए आंकड़े, JJMP जैसे नक्सल संगठन का हुआ सफाया
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ से उतारा शवः घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से नीचे उतारा. बाद में पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.
पेड़ की डाल तोड़ने के क्रम में लगा करंटः दरअसल, पांकी थाना क्षेत्र के सोरठ के रहने वाले 12 वर्षीय मनदीप कुमार बकरी के चारे की व्यवस्था के लिए ताल घाटी के इलाके में गया हुआ था. मनदीप कुमार बकरी के चारे के लिए पेड़ पर चढ़ कर उसकी डाली को तोड़ने लगा. डाली तोड़ने के क्रम में मनदीप 11 हजार हाई वोल्टेज बिजली तार (11 Thousand High Voltage Power Cords) के संपर्क में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मनदीप को बिजली तार की नहीं थी जानकारीः घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने मनदीप के शव को पेड़ से लटका देखा और परिजनों को इसकी जानकारी दी. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक पेड़ के ऊपर से हाई वोल्टेज तार गुजरा था. हाई वोल्टेज तार पेड़ की टहनियों को छू रहा था. यह बात मनदीप को पेड़ पर चढ़ने के दौरान पता नहीं चल पाया.
मुआवजा देने की मांगः घटना की जानकारी मिलने के बाद पांकी थाना प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
पेड़ों की छंटाई कराने की मांगः ग्रामीणों ने बिजली विभाग से इलाके में पेड़ों की छंटाई कराने की भी मांग की है. मीणों का कहना है कि कई इलाकों में पेड़ की डालियां हाई वोल्टेज तार को छू रही हैं.भविष्य में और भी बड़ी घटनाएं हो सकती हैं.पलामू में पिछले एक वर्ष के दौरान बिजली के तार के संपर्क में आने से 23 लोगों की मौत हुई है.