पलामू: बीएड के एंट्रेंस परीक्षा में एक सरकारी शिक्षिका ने प्रश्न पत्र का फोटो खींचने का प्रयास किया है. फोटो खींचने के दौरान अन्य छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. हंगामे के बीच परीक्षा केंद्र से शिक्षिका फरार हो गई है. पुलिस ने मौके से उसका मोबाइल जब्त कर लिया है, जबकि मौके पर तैनात दंडाधिकारी ने पुलिस को एफआईआर के लिए आवेदन दिया है.
यह भी पढ़ें: Palamu News: अवैध उत्खनन के माइंस को खुला छोड़ने वालों की अब खैर नहीं, उपायुक्त ने शुरू की कार्रवाई
दरअसल, शनिवार को राज्य भर में बीएड का एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया गया था. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदनीनगर के राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा को देखते हुए पूरे केंद्र के अगल बगल में निषेधाज्ञा लागू था. शनिवार को परीक्षा केंद्र पर मीना नाम की एक सरकारी शिक्षिका कमरा संख्या 11 में पहुंची थी. आरोप है कि मीना सिंह ने एक छात्रा के प्रश्न पत्र का फोटो खींचने का प्रयास किया, इसी क्रम में छात्रों ने हंगामा कर दिया.
जांच के दौरान फरार हो गई शिक्षिका: हंगामा को देखते हुए मौके पर थाना दंडाधिकारी और पुलिस बल ने मीना सिंह को कब्जे में लिया था. लेकिन मोबाइल जांच करने के दौरान मीना सिंह फरार हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद उपविकास आयुक्त रवि आनंद और सदर एसडीएम राजेश कुमार साह मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. अधिकारियों द्वारा छात्रों को समझाए जाने के बाद मामला शांत हुआ. पूरे मामले में मौके पर तैनात दंडाधिकारी हंसराज उरांव ने आरोपी शिक्षिका मीना सिंह पर एफआईआर के लिए मेदिनीनगर टाउन थाना में आवेदन दिया है.
आरोपी शिक्षिका की नहीं थी केंद्र पर ड्यूटी: आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षिका की ड्यूटी परीक्षा केंद्र पर नहींं थी, बावजूद वह परीक्षा केंद्र के कमरे में दाखिल हो गई थी. पुलिस ने मौके से आरोपी शिक्षिका के मोबाइल को बरामद किया है, पुलिस मोबाइल के डिटेल को खंगाल रही है.