ETV Bharat / state

Palamu News: कम उम्र का प्यार बना जानलेवा! पलामू में बढ़ रहे आत्महत्या के मामले - मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

पलामू में बढ़ते आत्महत्या के मामले सामाजिक चिंता का विषय हैं. कम उम्र का प्यार भी आत्महत्या की बड़ी वजह बन रही है. एक वर्ष में 275 से अधिक प्रेमी जोड़े घर छोड़ कर फरार हुए हैं और 154 लोगों ने मौत को गले लगा लिया है. इसे रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाने की जरूरत है.

Suicide Cases In Palamu
Suicide Cases Are Increasing In Palamu
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 7:46 PM IST

पलामूः कम उम्र में प्यार प्रेमी जोड़ों के मौत के मुंह में धकेल रहा है. कम उम्र के प्रेमी जोड़ों में आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ गई है. प्रेमी जोड़े सामूहिक या अलग-अलग आत्महत्या कर रहे हैं. आत्महत्या के ये मामले सामाजिक चिंता का विषय हैं. वहीं कम उम्र के प्रेमी जोड़े घर भी छोड़ कर भाग रहे हैं. पिछले एक वर्ष के दौरान पलामू जैसे इलाके से 275 से अधिक प्रेमी जोड़े फरार हुए हैं. जिनकी उम्र 16 से 22 वर्ष है. वहीं आत्महत्या करने वाले प्रेमी जोड़े की उम्र भी 16 से 20 वर्ष के बीच है.

ये भी पढ़ें-Suicide in Palamu: पलामू में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, जून में लड़की की होने वाली थी शादी

पलामू में एक वर्ष में 154 लोगों ने की खुदकुशीः प्रेमी जोड़े लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. प्रेमी जोड़ों के एक होने में परिवार और समाज बाधा बन रही है. इस कारण ये आत्महत्या हो रही हैं. कुछ दिनों पहले पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली थी. दोनों प्रेमी जोड़े आपस में रिश्तेदार थे. जिस कारण परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे. 23 मई को पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के केरकी गांव में एक प्रेमी जोड़े का शव बरामद हुआ था. दोनों आस-पड़ोस के रहने वाले थे और परिवार के लोग दोनों के प्रेम संबंधों के खिलाफ में थे. जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली. पाटन थाना क्षेत्र के इमली गांव में इंटर की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. घटना के एक महीने बाद उसके प्रेमी ने भी खुदकुशी कर ली. पलामू में पिछले एक वर्ष में 154 के करीब लोगों ने आत्महत्या की है. जिसमें 50 से अधिक आत्महत्या विभिन्न तरह के प्रेम संबंधों के कारण हुई है.

आत्महत्या के बाद परिजन छुपाते हैं तथ्यः प्रेमी जोड़े या प्रेम संबंध में आत्महत्या की घटनाओं के तथ्यों को परिजन छुपाते हैं. मामले में दर्ज मुकदमे के अनुसंधान में परिजन सहयोग नहीं करते हैं. आत्महत्या के किसी तरह के मामले में पुलिस यूडी केस दर्ज करती है, लेकिन जब पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन के लिए जाते हैं तो परिजन प्रेम संबंधों से जुड़े सारे तथ्यों को छुपाते हैं. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि इस तरह के मामले में पुलिस अनुसंधान करती है, कई मामलों में परिजन सहयोग नहीं करते हैं. उन्होंने बताया कि मामले में लोगों को नैतिक शिक्षा के साथ-साथ कानूनी जानकारी की भी जरूरत है. युवाओं को कैरियर पर ध्यान देना चाहिए. शादी एक सामाजिक प्रक्रिया है, जो तय समय पर होती है.

कम उम्र का प्यार खतरनाक होता हैः मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मनोचिकित्सक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि कम उम्र में अधिक की चाहत और धोखा के कारण आत्महत्या हो रही हैं. कम उम्र का प्यार हमेशा खतरनाक होता है. यह वह उम्र होता है जिस दौरान आवेशित होना स्वाभाविक है. कम उम्र के युवाओं के बीच शारीरिक आकर्षण और धोखा भी अधिक है. जिस कारण प्रेम संबंध टूट रहे हैं, जबकि कई प्रेमी मौत को गले लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिखावे के कारण भी आत्महत्या हो रही हैं.

पलामूः कम उम्र में प्यार प्रेमी जोड़ों के मौत के मुंह में धकेल रहा है. कम उम्र के प्रेमी जोड़ों में आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ गई है. प्रेमी जोड़े सामूहिक या अलग-अलग आत्महत्या कर रहे हैं. आत्महत्या के ये मामले सामाजिक चिंता का विषय हैं. वहीं कम उम्र के प्रेमी जोड़े घर भी छोड़ कर भाग रहे हैं. पिछले एक वर्ष के दौरान पलामू जैसे इलाके से 275 से अधिक प्रेमी जोड़े फरार हुए हैं. जिनकी उम्र 16 से 22 वर्ष है. वहीं आत्महत्या करने वाले प्रेमी जोड़े की उम्र भी 16 से 20 वर्ष के बीच है.

ये भी पढ़ें-Suicide in Palamu: पलामू में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, जून में लड़की की होने वाली थी शादी

पलामू में एक वर्ष में 154 लोगों ने की खुदकुशीः प्रेमी जोड़े लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. प्रेमी जोड़ों के एक होने में परिवार और समाज बाधा बन रही है. इस कारण ये आत्महत्या हो रही हैं. कुछ दिनों पहले पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली थी. दोनों प्रेमी जोड़े आपस में रिश्तेदार थे. जिस कारण परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे. 23 मई को पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के केरकी गांव में एक प्रेमी जोड़े का शव बरामद हुआ था. दोनों आस-पड़ोस के रहने वाले थे और परिवार के लोग दोनों के प्रेम संबंधों के खिलाफ में थे. जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली. पाटन थाना क्षेत्र के इमली गांव में इंटर की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. घटना के एक महीने बाद उसके प्रेमी ने भी खुदकुशी कर ली. पलामू में पिछले एक वर्ष में 154 के करीब लोगों ने आत्महत्या की है. जिसमें 50 से अधिक आत्महत्या विभिन्न तरह के प्रेम संबंधों के कारण हुई है.

आत्महत्या के बाद परिजन छुपाते हैं तथ्यः प्रेमी जोड़े या प्रेम संबंध में आत्महत्या की घटनाओं के तथ्यों को परिजन छुपाते हैं. मामले में दर्ज मुकदमे के अनुसंधान में परिजन सहयोग नहीं करते हैं. आत्महत्या के किसी तरह के मामले में पुलिस यूडी केस दर्ज करती है, लेकिन जब पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन के लिए जाते हैं तो परिजन प्रेम संबंधों से जुड़े सारे तथ्यों को छुपाते हैं. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि इस तरह के मामले में पुलिस अनुसंधान करती है, कई मामलों में परिजन सहयोग नहीं करते हैं. उन्होंने बताया कि मामले में लोगों को नैतिक शिक्षा के साथ-साथ कानूनी जानकारी की भी जरूरत है. युवाओं को कैरियर पर ध्यान देना चाहिए. शादी एक सामाजिक प्रक्रिया है, जो तय समय पर होती है.

कम उम्र का प्यार खतरनाक होता हैः मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मनोचिकित्सक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि कम उम्र में अधिक की चाहत और धोखा के कारण आत्महत्या हो रही हैं. कम उम्र का प्यार हमेशा खतरनाक होता है. यह वह उम्र होता है जिस दौरान आवेशित होना स्वाभाविक है. कम उम्र के युवाओं के बीच शारीरिक आकर्षण और धोखा भी अधिक है. जिस कारण प्रेम संबंध टूट रहे हैं, जबकि कई प्रेमी मौत को गले लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिखावे के कारण भी आत्महत्या हो रही हैं.

Last Updated : Jun 3, 2023, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.