पलामू: जिला के जपला-छतरपुर मुख्य सड़क के बासडीहा मोड़ के समीप ट्रेक्टर और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसके कारण ऑटो पलट गया और ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
मृतक की पहचान 60 वर्षीय मुन्ना चौधरी ग्राम लंगरकोट के रूप में हुई है जबकि 25 वर्षीय मलका परवीन ग्राम दमदमी ने अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में दम तोड़ दिया. ऑटो सवार अन्य तीन लोग घायल है.
इसमें रामस्वरूप राम को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. जबकि अयूब अंसारी और रुस्तम अंसारी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में किया जा रहा है.
ये भी देखें- तेज रफ्तार हाइवा ने ली महिला की जान, आक्रोशित लोगों ने किया तोड़फोड़
घटना की सूचना मिलने पर हुसैनाबाद थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुच गई. घायलो ने बताया कि ऑटो हुसैनाबाद के दमदमी गांव से जपला रेलवे स्टेशन जा रहा था. इसी बीच बासडीहा मोड़ के समीप तेज गति से आती हुई ट्रैक्टर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गई.