पलामू: जिले के हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर साहिल नयन रजनीश की पिटाई के विरोध में अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर, बेगमपुरा, अधौरा, मजूरहा, बुलंद बिगहा में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं ठप हैं. हुसैनाबाद और हैदरनगर में डॉक्टर और चिकित्सा कर्मी अस्पताल के पास धरना पर बैठ गए हैं.
'हड़ताल जारी रहेगी'
डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि प्रशासन ने अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों को प्रतिनियुक्त कर सुरक्षा की व्यवस्था कर दी है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहिल नयन रजनीश की पिटाई करने वाले लोगों की गिरफ्तारी होने तक हड़ताल जारी रहेगी. वहीं हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि हैदरनगर, बेगमपुरा, अधौरा, बुलंद बिगहा और मजूरहा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रेणी में है.
स्वास्थ्य सचिव के एक पत्र का हवाला
स्वास्थ्य सचिव के एक पत्र का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी सेवा नहीं देने का प्रावधान है, बावजूद वो सेवा दे रहे थे. उन्होंने कहा कि वे अब अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में सिर्फ ओपीडी सेवा देंगे, इसके लिए वो स्वतंत्र हैं.
ये भी पढ़ें- 56 के हुए विधायक प्रदीप यादव, समर्थकों के साथ काटा केक
कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी नहीं पहुंचे
वहीं, अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के उपाधीक्षक डॉ एसके रवि भी हड़ताल में शामिल हैं. हालांकि अनुमंडलीय अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं दी जा रही हैं. अनुमंडल का एक मात्र टेली मेडिसिन सेंटर हैदरनगर भी हड़ताल में शामिल है. फिलहाल अनुमंडल क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. हड़ताल के बावजूद दूसरे दिन कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी स्थिति का जायजा लेने नहीं पहुंचे हैं.