पलामूः संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति को भागना नहीं चाहिए कानून व्यवस्था पर भी संकट उत्पन्न होता है, जो भी संशय है दूर कर देना चाहिए. यह बात भाजपा विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने पलामू में कही है. डॉ शशिभूषण मेहता पलामू के पांकी से विधायक है.
ईडी के समन और जवाब में सीएम के पत्र के विषय में बोलते हुए विधायक ने कहा कि कानून को बनाने वाले और मानने वाले इसकी धज्जी उड़ाते हैं तो इससे बड़ी विडंबना कुछ नही है. सीएम ने जो ईडी को पत्र लिखा है इससे जाहिर होता है कि वह भाग रहे हैं. इनकी चोरी पकड़ी जाने वाली है, इसी वजह से भाग रहे हैं. विधायक ने कहा कि सीएम को ईडीके पास जाना चाहिए था, जवाब देना चाहिए. सीएम कहीं ना कहीं गड़बड़ी किए हैं जिस कारण वह नहीं जा रहे हैं. विधायक ने कहा कि वो निश्चित रूप से दोषी हैं तभी वह स्वतंत्र जांच एजेंसी के पास नहीं जा रहे है.
विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफा के विषय में बोलते हुए विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने कहा कि राज्य में कहीं ना कहीं उलटफेर की संभावना है तभी विधायक ने इस्तीफा दिया है. बिना कारण के अचानक इस्तीफा देना कई सवालों को जन्म देता है. उन्होंने कहा कि विधायक दल की अचानक बैठक बुलाया जाना और इस्तीफा कई बिंदुओं की ओर ध्यान आकर्षित करता है. सरफराज साहब का इस्तीफा, सीएम को परेशानी होगी तो चुनाव लड़वाया जाएगा, कुछ न कुछ योजना तैयार की जा रही होगी. जनता उम्मीद के साथ है. राजनीतिक हलचल बढ़ रही है. इस तरह के कदम से कानून व्यवस्था पर असर पड़ता है.
ये भी पढ़ेंः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंद लिफाफे में दिया ईडी को जवाब, कहा- मीडिया ट्रायल करवा रही है ईडी
झारखंड में सियासी हलचल: अहम है आज का दिन, सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों की बैठक, बयानों का दौर जारी
सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी समन को बताया अवैध, जानिए जानिए तीन पन्नों में क्या दिया जवाब