ETV Bharat / state

सोलर सिस्टम से लैस होंगे ये थाने, बिजली के साथ पर्यावरण का भी होगा संरक्षण

पलामू के हुसैनाबाद और हैदरनगर समेत अन्य थाना सोलर सिस्टम से जगमगाएंगे. इसके लिए थाना भवन की छत पर सोलर प्लेट स्थापित कर दिया गया है.

सोलर सिस्टम से जगमगाएगा पलामू थाना
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 9:09 PM IST

पलामूः हुसैनाबाद और हैदरनगर समेत पलामू का अन्य थाना सोलर सिस्टम से जगमगाएगा. जिसके लिए थाना भवनों की छत पर सोलर प्लेट स्थापित कर दिया गया है.

सोलर सिस्टम से जगमगाएंगे थाने
पलामू के हुसैनाबाद और हैदरनगर समेत अन्य थानों को सोलर सिस्टम से जोड़ दिया गया है. इसके लिए थाना भवन की छत पर सोलर प्लेट स्थापित कर दिया गया है. वहीं, इंजिनियर अन्य उपकरणों को लगाने का काम कर रहे हैं.

सोलर सिस्टम से थाने को रोजाना10 किलोवाट बिजली मिलेगी, जिससे वाटर मोटर, फ्रिज, एसी और पंखा समेत बिजली के सभी उपकरण उपयोग किए जा सकेंगे. सोलर सिस्टम लगाने वाले इंजीनियर ने बताया कि इससे पर्याप्त बिजली मिलेगी. जिससे थाना कार्यालय में कभी बिजली की कमी महसूस नहीं होगी. उन्होंने बताया कि मेदिनीनगर शहर, सदर, छतरपुर, नावा बाजार, बिश्रामपुर, नावा जयपुर, पाटन थाना भवन में भी सोलर सिस्टम लगा दिया गया है.

पर्यावरण संरक्षण भी होगा
हैदरनगर के थाना प्रभारी ने बताया कि सोलर सिस्टम लग जाने से बिजली से संबंधित समस्या नहीं होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि जेनरेटर भी नहीं चलाना पड़ेगा. जिससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा और तेल की बचत भी होगी. भवन को 24 घंटे बिना रुकावट बिजली मिलती रहेगी साथ ही साथ काम करने में भी काफी सुविधा होगी.

पलामूः हुसैनाबाद और हैदरनगर समेत पलामू का अन्य थाना सोलर सिस्टम से जगमगाएगा. जिसके लिए थाना भवनों की छत पर सोलर प्लेट स्थापित कर दिया गया है.

सोलर सिस्टम से जगमगाएंगे थाने
पलामू के हुसैनाबाद और हैदरनगर समेत अन्य थानों को सोलर सिस्टम से जोड़ दिया गया है. इसके लिए थाना भवन की छत पर सोलर प्लेट स्थापित कर दिया गया है. वहीं, इंजिनियर अन्य उपकरणों को लगाने का काम कर रहे हैं.

सोलर सिस्टम से थाने को रोजाना10 किलोवाट बिजली मिलेगी, जिससे वाटर मोटर, फ्रिज, एसी और पंखा समेत बिजली के सभी उपकरण उपयोग किए जा सकेंगे. सोलर सिस्टम लगाने वाले इंजीनियर ने बताया कि इससे पर्याप्त बिजली मिलेगी. जिससे थाना कार्यालय में कभी बिजली की कमी महसूस नहीं होगी. उन्होंने बताया कि मेदिनीनगर शहर, सदर, छतरपुर, नावा बाजार, बिश्रामपुर, नावा जयपुर, पाटन थाना भवन में भी सोलर सिस्टम लगा दिया गया है.

पर्यावरण संरक्षण भी होगा
हैदरनगर के थाना प्रभारी ने बताया कि सोलर सिस्टम लग जाने से बिजली से संबंधित समस्या नहीं होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि जेनरेटर भी नहीं चलाना पड़ेगा. जिससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा और तेल की बचत भी होगी. भवन को 24 घंटे बिना रुकावट बिजली मिलती रहेगी साथ ही साथ काम करने में भी काफी सुविधा होगी.

Intro:पलामूः हुसैनाबाद व हैदरनगर समेत पलामू का अन्य थाना सोलर सिस्टम से जगमगायेगा। थाना भवनो की छत पर सोलर प्लेट अधिष्ठापित कर दिया गया है। Body:सोलर सिस्टम से जगमगायेगा पलामू का थाना भवन

पलामूः हुसैनाबाद व हैदरनगर समेत पलामू का अन्य थाना सोलर सिस्टम से जगमगायेगा। थाना भवनो की छत पर सोलर प्लेट अधिष्ठापित कर दिया गया है। इंजिनियर अब अन्य उपकरण लगाने का काम कर रहे हैं। दो से तीन दिनो के अंदर सोलर सिस्टम से रात दिन थाना को मिलती रहेगी सोलर से बिजली। इंजिनियर ने बताया कि सोलर सिस्टम व बैट्री की मदद से 10 किलो वाट बिजली मिलेगी। जिससे वाटर मोटर, फ्रिज, एसी,पंखा समेत बिजली के सभी उपकरण उपयोग किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि थाना भवन के लिए इस सोलर सिस्टम से पर्याप्त बिजली मिलेगी। जिससे थाना कार्यालय में कभी बिजली की कमी महसूस नहीं होगी। कम्प्यूटर व पंखे चलते रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेदिनीनगर शहर ,सदर ,छतरपुर, नावा बाजार ,बिश्रामपुर, नावा जय पुर, पाटन आदि थाना भवन में भी सोलर सिस्टम लगा दिया गया है।

पर्यावरण संरक्षण भी होगा

हैदरनगर के थाना प्रभारी ने बताया कि सोलर सिस्टम लग जाने से बिजली से संबंधित समस्या नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जेनरेटर भी नहीं चलाना पड़ेगा। जिससे र्पावरण संरक्षण भी होगा और तेल की बचत भी होगी। भवन को 24 घंटे बिना रुकावट बिजली मिलती रहेगी। इससे काम करने में भी काफी सुविधा होगी। इंजिनियर ने बताया कि सोलर सिस्टम लगाने का काम रांची की कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। पलामू जिला के अधिकांष थाना भवनो में सोलर सिस्टम लगाने का काम पूरा कर लिया गया है।Conclusion:पर्यावरण संरक्षण भी होगा

हैदरनगर के थाना प्रभारी ने बताया कि सोलर सिस्टम लग जाने से बिजली से संबंधित समस्या नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जेनरेटर भी नहीं चलाना पड़ेगा। जिससे र्पावरण संरक्षण भी होगा और तेल की बचत भी होगी। भवन को 24 घंटे बिना रुकावट बिजली मिलती रहेगी। इससे काम करने में भी काफी सुविधा होगी। इंजिनियर ने बताया कि सोलर सिस्टम लगाने का काम रांची की कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। पलामू जिला के अधिकांष थाना भवनो में सोलर सिस्टम लगाने का काम पूरा कर लिया गया है।
Last Updated : Apr 14, 2019, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.