ETV Bharat / state

पलामू में छह चोर गिरफ्तार, दो स्कूलों से चोरी का सामान भी बरामद - पलामू में चोरी

पलामू में छह चोरों को पकड़ने में हुसैनाबाद पुलिस को सफलता मिली है. इसी के साथ ही दो विद्यालयों से चोरी की गई बैट्री, रसोई गैस सिलेंडर सहित कई सामान भी बरामद किए गए हैं.

Six thieves arrested in Palamu
Six thieves arrested in Palamu
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 6:37 PM IST

पलामू: जिले के हुसैनाबाद शहर के दो विद्यालयों से चोरी की गई बैट्री, रसोई गैस सिलेंडर सहित कई सामानों के साथ छह चोरों को पकड़ने में हुसैनाबाद पुलिस को सफलता मिली है. पलामू एसपी अजय लिंडा के आदेश पर हुसैनाबाद एसडीपीओ जितेंद्र कुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने उक्त विद्यालय से चोरी हुए सामान के साथ इसमें संलिप्त देवेंद्र चौधरी, श्रवण कुमार, मुकेश कुमार, रमेश कुमार सभी कुर्मीटोला और सूरज कुमार, अशोक प्रजापति दोनों संगत मुहल्ला निवासी को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि 14 अगस्त 2020 की रात्रि चोरों ने रोशनदान तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.

Six thieves arrested in Palamu
पलामू में छह चोर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत ने केंद्र से की मांग, कहा- स्थगित करें NEET-IIT प्रवेश परीक्षा, लिखा केंद्रीय मंत्री पोखरियाल को पत्र

हुसैनाबाद कन्या मध्य विद्यालय और बालिका प्लस टू उच्य विद्यालय के वेंटिलेटर तोड़कर कमरे में अंदर प्रवेश कर बालिका उच्य विद्यालय से दो बड़ा बैटरी और कन्या मध्य विद्यालय से सात सिलेंडर की चोरी हुई थी. इस संबंध में कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह और बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम प्रकाश सिंह ने हुसैनाबाद थाना में अलग-अलग आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज करायी थी. थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने बताया कि उक्त चोरों की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर चोरी गए सामान बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार चोरों ने दोनों विद्यालयों में बैट्री और इंडेन का गैस सिलेंडर की चोरी करने की बात स्वीकार की है. गठित टीम में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद, गौतम उरांव, सहायक अवर निरीक्षक बीरबहादुर सिंह, सचिदानंद चौधरी, चालक दिनेश यादव के अलावा कई पुलिस बल के जवान शामिल थे.

पलामू: जिले के हुसैनाबाद शहर के दो विद्यालयों से चोरी की गई बैट्री, रसोई गैस सिलेंडर सहित कई सामानों के साथ छह चोरों को पकड़ने में हुसैनाबाद पुलिस को सफलता मिली है. पलामू एसपी अजय लिंडा के आदेश पर हुसैनाबाद एसडीपीओ जितेंद्र कुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने उक्त विद्यालय से चोरी हुए सामान के साथ इसमें संलिप्त देवेंद्र चौधरी, श्रवण कुमार, मुकेश कुमार, रमेश कुमार सभी कुर्मीटोला और सूरज कुमार, अशोक प्रजापति दोनों संगत मुहल्ला निवासी को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि 14 अगस्त 2020 की रात्रि चोरों ने रोशनदान तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.

Six thieves arrested in Palamu
पलामू में छह चोर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत ने केंद्र से की मांग, कहा- स्थगित करें NEET-IIT प्रवेश परीक्षा, लिखा केंद्रीय मंत्री पोखरियाल को पत्र

हुसैनाबाद कन्या मध्य विद्यालय और बालिका प्लस टू उच्य विद्यालय के वेंटिलेटर तोड़कर कमरे में अंदर प्रवेश कर बालिका उच्य विद्यालय से दो बड़ा बैटरी और कन्या मध्य विद्यालय से सात सिलेंडर की चोरी हुई थी. इस संबंध में कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह और बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम प्रकाश सिंह ने हुसैनाबाद थाना में अलग-अलग आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज करायी थी. थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने बताया कि उक्त चोरों की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर चोरी गए सामान बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार चोरों ने दोनों विद्यालयों में बैट्री और इंडेन का गैस सिलेंडर की चोरी करने की बात स्वीकार की है. गठित टीम में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद, गौतम उरांव, सहायक अवर निरीक्षक बीरबहादुर सिंह, सचिदानंद चौधरी, चालक दिनेश यादव के अलावा कई पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Last Updated : Aug 28, 2020, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.