पलामू: पलामू की एक मासूम बच्ची छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है. 14 महीने की सृष्टि स्पाइनल मस्क्यूलर एट्रोफी बीमारी से जूझ रही है. 22 करोड़ के इंजेक्शन से सृष्टि की जान बच सकती है. परिजन बच्ची को बचाने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं. पूरा परिवार चिंतित है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल में लुट रही आम लोगों की कमाई, जनता मांगे महंगाई से रिहाई
मासूम को बचाने के लिए परिवार के लोग नेताओं से भी मिल रहे हैं. सृष्टि के दादा प्रभु शंकर ने शुक्रवार को पलामू सांसद विष्णु दयाल राम से मुलाकात की और मदद की गुहार लगाई. सांसद ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. सृष्टि के दादा ने बताया कि 2019 नवंबर में सृष्टि का जन्म हुआ था. दो महीने पहले तक सबकुछ सामान्य था. अचानक सृष्टि की तबीयत खराब हो गई. इलाज में यह पता चला कि उसे गंभीर बीमारी है. उन्होंने अपील की है कि लोगों की एक मदद से सृष्टि की जान बच सकती है. सृष्टि को लगने वाली इंजेक्शन की कीमत 22 करोड़ की है.