पलामू: पूरे झारखंड में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. पंचायत चुनाव के मतदान की तिथि भी नजदीक है. इस दौरान सभी मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण जारी है. पलामू में पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने वाले 160 मतदान कर्मियों को शोकॉज किया गया है. ये सभी मतदान कर्मी लगातार प्रशिक्षण से गायब रहे थे. मामले में सभी से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे नक्सली, मुंहतोड़ जबाब देने की तैयारी में झारखंड पुलिस
मामले में डीसी गंभीर: पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को पलामू डीसी शशि रंजन ने विभिन्न कोषांग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसी बैठक में यह बात निकलकर सामने आई थी कि 160 की संख्या में लोक सेवक मतदान प्रशिक्षण में भाग नहीं ले रहे हैं. पूरे मामले में डीसी गंभीर हुए और सभी से शोकॉज नोटिस जारी किया. साथ ही बैठक में कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई और अधिकारियों को कई निर्देश जारी किए गए.
जिला में 8 हजार मतदान कर्मियों को दिया जाता है प्रशिक्षण: पलामू में करीब आठ हजार मतदान कर्मियों को पंचायत चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया जाता है. बैठक में बताया गया कि 7 मई को पंचायत चुनाव को लेकर पहला रेंडमाइजेशन किया जाएगा. इस बैठक में उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार समेत जिले के कई अधिकारी मौजूद थे.