पलामूः अपने प्यार के लिए कम उम्र के लड़के और लड़की हर दहलीज को पार कर रहे हैं. नतीजा है कि कम उम्र में ही उन्हें थाना और कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. यौन शोषण के मामले के आंकड़े हैरान करने वाले हैं. पलामू के विभिन्न थानों में प्रतिदिन 10 से 20 मामले यौन शोषण से जुड़े हुए पहुंच रहे हैं. अधिकतर मामले में जोड़ों के बीच प्यार होने और शाररिक संबंध के बाद पार्टनर द्वारा शादी से इनकार करने के मामले निकलकर सामने आ रहे है.
इसे भी पढ़ें- Rape In Dumka: शादी का प्रलोभन देकर पड़ोसी ने दो साल तक किया यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
प्यार फिर शादी के नाम पर यौन शोषण का मामला पुलिस के पास पहुंच रहा है. कम उम्र के लड़के और लड़की इसके शिकार हो रहे हैं. 2021 में पलामू में इस तरह के 96 मामलों में एफआईआर दर्ज किया गया था. बालिगों द्वारा इस तरह की शिकायत सामने आने के बाद कई मामलों में पंचायत होती है और मामले को सुलझाया गया है. पलामू के टाउन, छतरपुर और हुसैनाबाद महिला थाना में इस तरह के दर्जनों मामलों की जांच चल रही है.
अधिकतर मामलों में करीबी शामिलः यौन शोषण के मामले में पलामू के दर्जनों युवा जेल जा चुके हैं. कई मामलों में प्यार आपसी रिश्तेदारी में हुआ है, बाद में शादी से इनकार करने के बाद एफआईआर दर्ज हुआ है. पलामू के मेदिनीनगर के एक इंजीनियर को अपने भाभी की दूर की बहन से प्यार हुआ, बाद में दोनों के बीच संबंध स्थापित हुआ. इंजीनियर ने शादी के नाम पर लड़की के साथ संबंध स्थापित किया था, बाद में वो इंजीनियर शादी से मुकर गया. इसके बाद पीड़िता थाना पंहुची और शिकायत दर्ज करवाई. पलामू के हुसैनाबाद के समाजसेवी मसरूर अहमद बताते हैं कि यह बेहद ही गंभीर मामला है, मामले में सभी स्तर पर पहल करने को जरूरत है, अभिभावकों को भी अपने बच्चों को समझाने की दरकार है.पुलिस कार्रवाई के साथ जागरूक करने की कर रही पहलः पलामू पुलिस इस तरह के मामलों में एफआईआर दर्ज होने के बाद कानूनी कार्रवाई कर रही है. इस तरह के मामलों में दुष्कर्म की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया जाता है. पलामू एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि पुलिस के पास इस तरह के शिकायत लगातार मिल रहे हैं, जिसमें कानूनी पहलुओं के अनुसार कार्रवाई की जा रही. पुलिस इस तरह के मामले को लेकर अलर्ट है और अपील भी कर रही है. एसडीपीओ सुजीत कुमार ने बताया कि लड़कियों को खासतौर पर इस तरह के मामले में अलर्ट रहने की जरूरत है.