पलामू: जिले में गुरुवार को सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. अब पलामू में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है. जिसमें से तीन मरीज ठीक हो चुके है. बता दें कि 7 कोरोना पॉजिटिव गुजरात के सूरत से पलामू लौटे थे. तीन नए कोरोना पॉजिटिव पहले मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में थे. सभी को सदर कस्तूरबा में क्वॉरेंटाइन किया गया है.
डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि 7 कोरोना मरीज सूरत से लौटे थे, सभी को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया हैं. डीसी ने बताया कि पलामू के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. सभी का आईसोलेशन वार्ड में इलाज किया गया जाएगा.
ये भी देखें- लॉकडाउन में 11 IAS अधिकारियों का तबादला, खंडेलवाल बने विकास आयुक्त
बता दें कि झारखंड में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 190 हो गई है. जिसमें से 87 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.