पलामू: जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के डगरा पंचायत में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए.
इस दौरान उपायुक्त ने लोगों की फरियादों को सुना और उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देते हुए कहा कि जिला प्रशासन हर संभव ग्रामीणों का सहयोग करने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में करीब 2 हजार 500 दाखिल खारिज के मामलों का निष्पादन किया गया.
ये भी पढ़ें-बिरसा जैविक उद्यान में बाघिन के बाड़े में कूदकर युवक कर रहा था प्रणाम, बाघिन ने ले ली जान
वहीं, अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार प्रसाद ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर 1 मार्च को सभी अंचल कार्यालयों में विशेष कैंप लगाकर जाति, आवासीय और दाखिल खारिज के मामलों का निष्पादन किया गया था, साथ ही आजीविका सखी मंडलों को 1 लाख का चेक, कृषकों के बीच पंपसेट का वितरण और 16 आजीविका सखी मंडलों को 1-1 लाख की प्रोत्साहन का वितरण किया गया.
मौके पर दो व्यक्ति के परिजनों को आपदा प्रबंधन की ओर से 4 लाख की राशि दी गयी. इस कार्यक्रम में कुल 390 आवेदन आए, जिसमें से 263 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी रही. पेंशन से संबंधित 37 आवेदनों का भी निष्पादन किया गया.