ETV Bharat / state

पलामू में बंधन बैंक के कलेक्शन प्वाइंट से लूट, बाइक सवार अपराधियो ने दिया घटना को अंजाम

पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में बंधन बैंक के कलेक्शन प्वाइंट पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है (Robbery from collection point of bandhan bank). लूट की घटना को वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Robbery from collection point of bandhan bank
बिश्रामपुर थाना
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 2:00 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 5:40 PM IST

पलामूः बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में बंधन बैंक के कलेक्शन प्वाइंट पर अज्ञात अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है (Robbery from collection point of bandhan bank). मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. कहा जा रहा है कि अपराधी लोन लेने के बहाने बंधन बैंक के कलेक्शन प्वाइंट पर पहुंचे थे और फिर पैसे लूटकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: अपराधियों के निशाने पर सीएसपी, पुलिस ने थाना स्तर पर की समीक्षा

जानकारी के अनुसार, बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में बंधन बैंक के कलेक्शन प्वाइंट पर तीन से चार की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. बैंक की कलेक्शन प्वाइंट के कर्मियों से सबसे पहले उन्होंने लोन लेने के माध्यम से मुआयना किया और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए पिस्टल भी लहराया. अपराधियों ने बंधन बैंक के कलेक्टर पॉइंट से करीब 40 हजार रुपये लूट लिए.

घटना की जानकारी मिलने के बाद बिश्रामपुर एसडीपीओ सुरजीत कुमार नावाबाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार घटना में शामिल अपराधियों की पहचान लगभग हो गई है. गढ़वा के इलाके के गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बिश्रामपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पलामू में हाल में ही बैंकों का ग्राहक सेवा केंद्र और कलेक्शन प्वाइंट के सुरक्षा की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया है. पिछले 20 दिनों के अंदर यह तीसरी लूट की घटना है.

इससे पहले अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाया है, जबकि शुक्रवार को अपराधियों ने बैंक के कलेक्शन प्वाइंट को निशाना बनाया. सभी लूट की घटना गढ़वा से सटे हुए सीमावर्ती इलाके में हुई है. पुलिस को आशंका है कि लूट की घटना में शामिल गिरोह गढ़वा का इलाके का है. बंधन बैंक का विश्रामपुर में कलेक्शन प्वाइंट है, जहां स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूह के साथ ऋण लेन-देन किया जाता है.

पलामूः बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में बंधन बैंक के कलेक्शन प्वाइंट पर अज्ञात अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है (Robbery from collection point of bandhan bank). मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. कहा जा रहा है कि अपराधी लोन लेने के बहाने बंधन बैंक के कलेक्शन प्वाइंट पर पहुंचे थे और फिर पैसे लूटकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: अपराधियों के निशाने पर सीएसपी, पुलिस ने थाना स्तर पर की समीक्षा

जानकारी के अनुसार, बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में बंधन बैंक के कलेक्शन प्वाइंट पर तीन से चार की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. बैंक की कलेक्शन प्वाइंट के कर्मियों से सबसे पहले उन्होंने लोन लेने के माध्यम से मुआयना किया और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए पिस्टल भी लहराया. अपराधियों ने बंधन बैंक के कलेक्टर पॉइंट से करीब 40 हजार रुपये लूट लिए.

घटना की जानकारी मिलने के बाद बिश्रामपुर एसडीपीओ सुरजीत कुमार नावाबाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार घटना में शामिल अपराधियों की पहचान लगभग हो गई है. गढ़वा के इलाके के गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बिश्रामपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पलामू में हाल में ही बैंकों का ग्राहक सेवा केंद्र और कलेक्शन प्वाइंट के सुरक्षा की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया है. पिछले 20 दिनों के अंदर यह तीसरी लूट की घटना है.

इससे पहले अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाया है, जबकि शुक्रवार को अपराधियों ने बैंक के कलेक्शन प्वाइंट को निशाना बनाया. सभी लूट की घटना गढ़वा से सटे हुए सीमावर्ती इलाके में हुई है. पुलिस को आशंका है कि लूट की घटना में शामिल गिरोह गढ़वा का इलाके का है. बंधन बैंक का विश्रामपुर में कलेक्शन प्वाइंट है, जहां स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूह के साथ ऋण लेन-देन किया जाता है.

Last Updated : Dec 30, 2022, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.