पलामूः बुधवार को पलामू में दो की मौत हो गयी है. एक युवक की मौत सड़क हादसे में हो गयी है. वहीं पारिवारिक विवाद में एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली है. ये मामले चैनपुर थाना क्षेत्र और सदर थाना क्षेत्र के हैं.
पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के मंगरदाहा घाटी में डालटनगंज शाहपुर रोड पर एक यात्री बस से बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में युवक की मौत हो गई जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए. टक्कर मारने के बाद यात्री बस फरार हो गया है. गढ़वा के हरकेटा के रहने वाला अमित तिवारी उर्फ सीटू मेदिनीनगर में दवा लेने बुधवार को आया था. मेदिनीनगर से वह अपनी बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था, इसी क्रम में मंगरदाहा घाटी में एक बस ने उसे टक्कर मार दी.
इस टक्कर में उसके सिर में गंभीर रूप से चोट लगी थी. उसे इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था जिस कारण उसके सिर में गंभीर रूप से चोट लग गई थी. मृतक के शव का एमएमसीएच में पोस्टमार्टम किया गया जब पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर बस की तलाश शुरू कर दिया है.
बुजुर्ग ने पारिवारिक विवाद में की आत्महत्याः पलामू में सदर थाना क्षेत्र के गनके में एक बुजुर्ग ने पारिवारिक विवाद में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया है. 65 वर्षीय लीलेश्वर उरांव का अपने बेटे के साथ विवाद हुआ था, इसी विवाद के बाद उसने आत्महत्या किया है. सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिस कारण उसने आत्महत्या किया है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है, बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए MMCH भेजा गया है.