पलामू: जिला प्रमंडलीय ACB की टीम ने एक बार फिर घुसखोर लोकसेवक के खिलाफ कार्रवाई की है. ACB ने घूस लेने के आरोप में पलामू के पांकी अंचल के लोहरसी के राजस्व कर्मचारी और उसके सहायक को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार सहायक राजस्व कर्मचारी का निजी सहायक है. लोहरसी के संजय सिंह नामक व्यक्ति ने अपनी जमीन को ऑनलाइन करने और म्यूटेशन के लिए अंचल कार्यालय को आवेदन दिया था. म्यूटेशन और ऑनलाइन राजस्व कर्मचारी को करना था, राजस्व कर्मचारी इसके लिए लगातार संजय सिंह से घूस मांग रहा था.
ये भी देखें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: मिलिए डिजिटल इंडिया की इस 'डिजिटल दीदी' से, PM मोदी भी हैं इनके मुरीद
घूस की शिकायत लेकर संजय सिंह ACB के पास गए. मामले में बुधवार को ACB की टीम ने ट्रैप लगाकर राजस्व कर्मचारी के सगालिम स्थित आवास पर छापेमारी की और घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया. राजस्व कर्मचारी संजय सिंह से 6000 रुपए घूस की मांग कर रहा था.
संजय सिंह ने बताया कि वह काफी दिनों से जमीन के लिए दौड़ रहा था. परेशान होकर वह ACB के पास गया था. इससे पहले के कर्मचारी ने भी उसे काफी दौड़ाया था. पलामू प्रमंडलीय ACB की टीम ने 2020 में अब तक चार लोकसेवकों को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है.