पलामू: नेवी जवान सूरज कुमार दुबे के जिंदा जलाकर हत्या करने के मामले में परिजन बड़ी साजिश मान रहे हैं. नेवी जवान सूरज कुमार दुबे को चेन्नई से अपहरण कर महाराष्ट्र के पालघर में जिंदा जला दिया गया था. सूरज पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ के रहने वाले थे. 30 जनवरी को ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए पलामू से निकले थे, उन्हें कोयंबटूर जाना था लेकिन चेन्नई से ही वे लापता हो गए. शुक्रवार की रात सूरज महाराष्ट्र के पालघर में 90 प्रतिशत जले हुए पाए गए थे. घटना के बाद से सूरज के पैतृक गांव पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में मातम पसरा हुआ है. मुम्बई से 3.30 बजे फ्लाइट से शव रांची लाया जाएगा. जिसके बाद पैतृक घर आएगा. सोमवार को कोयल नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ग्रामीण कर रहे न्याय की मांग
नेवी जवान सूरज कुमार दुबे के जिंदा जलाने के मामले में उनके पैतृक गांव के इलाके में ग्रामीणों के बीच आक्रोश है. ग्रामीण विवेकानंद दुबे ने बताया कि घटना के पीछे बड़ी साजिश है. आखिर चेन्नई से सूरज पालघर कैसे पहुंच गया. पूरे मामले में सीबीआई जांच की जरूरत है. ग्रामीण बबलू दुबे बताते हैं कि सीबीआई जांच को लेकर आंदोलन किया जाएगा. फिलहाल कैंडल मार्च निकाल रहे हैं बाद में वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
ये भी पढ़े- जख्मी नेवी जवान की मुंबई के अस्पताल में मौत, 90 प्रतिशत जला हुआ था शरीर, कुछ दिनों से थे लापता
2012 में नेवी में सूरज का हुआ था चयन
सूरज कुमार दुबे का अगस्त 2012 में नेवी में चयन हुआ था. उनकी शुरुआती शिक्षा पलामू के ज्ञान निकेतन स्कूल से हुई थी. सूरज शुरू से ही मेधावी छात्र रहे थे. नेवी में चयन होने के बाद सूरज 2015 तक मुंबई में तैनात रहे थे. बाद में उनकी तैनाती कोयंबटूर स्टेट आईएनएस अग्रणी में कर दिया गया था.
15 जनवरी को हुई थी सगाई
सूरज कुमार दुबे जनवरी महीने में छुट्टी पर पलामू में पहुंचे थे. 15 जनवरी को उनकी सगाई हुई थी. जबकि मई महीने में उनकी शादी होने वाली थी. शादी की खरीदारी भी सूरज ने की थी. मुम्बई सूरज के पिता और छोटे भाई गए हैं. जबकि घर में मां और बड़े भाई हैं. मां बेहोशी की हालत में है.