पलामूः निर्भया के दोषियों को शुक्रवार की अहले सुबह फांसी पर लटका दिया गया. करीब सात वर्षों के बाद निर्भया को न्याय मिला है. वहीं, इस पर पलामू के बुजुर्गों ने कहा कि निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने के बाद न्याय की जीत हुई है जो आने वाले भारत के लिए बेहतर है.
ये भी पढ़ें-निर्भया के दोषियों को फांसी पर रांची के युवाओं की प्रतिक्रिया, कहा- कानून व्यवस्था ने काफी देर कर दी
बुजुर्ग शिक्षक सत्यनारायण शुक्ला ने कहा कि आखिरकार निर्भया को न्याय मिल गया, उन्होंने कहा सामाजिक शिक्षा की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो सके. वहीं, मेदिनीनगर के रामकृष्ण तिवारी ने कहा कि न्याय की जीत हुई है, निर्भया को इंसाफ मिला जो देश के लिए बेहतर है. दूसरी ओर बुजुर्ग कामेश्वर ठाकुर ने कहा कि यह फैसला आने वाले वक्त के लिए अच्छा है जबकि सुधीर तिवारी ने कहा कि इस तरह के न्याय से दुष्कर्म की घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है.