पलामू: लातेहार के टोरी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को टाना भगत समुदाय के लोगों ने ट्रैक जाम कर दिया. इससे सीआईसी सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. नतीजतन नई दिल्ली से रांची जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस सुबह के 6.40 बजे से यानी चार घंटे से डालटनगंज में खड़ी है. मामले में धनबाद रेल डिवीजन के सीपीआरओ राजेश कुमार ने एक मैसज जारी किया है, जिसमें कहा गया है परेशानी दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
यात्रियों को नाश्ता तक नहीं मिला
डालटनगंज में राजधानी एक्सप्रेस में करीब 500 से अधिक यात्री है, जबकि कुल 860 यात्रियों ने बुकिंग कराी है. यात्रियों ने बताया कि उन्हें सुबह का नाश्ता भी नहीं मिला है. वे समय पर घर पहुंचना चाहते थे लेकिन दिक्कत हो गई. रेलवे के तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी उन्हें नहीं दी गई है. रेलवे ने यात्रियों के लिए नाश्ता और अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें-पलामूः साइबर अपराधियों के निशाने पर प्रशासनिक अधिकारी, सोशल मीडिया पर बना रहे फर्जी प्रोफाइल
20 बसों का किया जा रहा है इंतजाम
राजधानी एक्सप्रेस खड़ा होने के बाद पलामू जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां राजधानी एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों को रांची तक ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. वहां करीब 20 बसों का इंतजाम किया जा रहा है.